बिलासपुर: लंबे समय से बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर ने तोरवा पुल से छलांग लगाकर जान दे दी. मामला तोरवा छठ घाट पुल का है. कुदूदंड के रहने वाले 65 साल के रमजान खान ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर थाना सरकंडा पुलिस और NDRF की टीम को बुलाकर शव को नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बताया जा रहा है कि खान का स्वास्थ्य कई दिनों से खराब था, जिसको लेकर वह काफी परेशान था. सोमवार को वह अपने घरवालों को तोरवा में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर निकला था. इस दौरान पुल से कूदकर जान दे दी.
पढ़े: बेमेतरा : युवा महोत्सव में बिखरी छत्तीसगढ़ी संस्कृति
लकवा से ग्रस्त था खान
परिजन के मुताबिक रमजान खान लकवाग्रस्त था. वह अपनी जिंदगी से काफी निराश था. बता दें कि तोरवा छठ घाट और दयालबंद पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन को इसे डेंजर जोन घोषित करके कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे आत्महत्या का ग्राफ कम हो सके.