ETV Bharat / state

रायपुर से अनूपपुर जाने 48 मजदूर पैदल पहुंचे रतनपुर, मंदिर ट्रस्ट ने खिलाया खाना - lockdown effect in Ratanpur

रायपुर से MP के अनूपपुर जाने के लिए 48 मजदूर पैदल ही निकल पड़े, जो बुधवार को रतनपुर पहुंचे. यहां रतनपुर पुलिस और नगर पालिका ने मजदूरों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट से भोजन की व्यवस्था करवाई और सभी को खाना खिलाया.

48-workers-reached-ratanpur-on-foot-to-go-from-raipur-to-anuppur
अनूपपुर जाने 48 मजदूर पैदल पहुंचे रतनपुर
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 12:11 PM IST

बिलासपुर: रायपुर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला जाने के लिए 48 मजदूर पैदल चलकर बुधवार को रतनपुर पहुंचे. वे भूखे-प्यासे यहां तक पहुंचे थे. इसकी जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस और नगरपालिका ने मजदूरों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर से भोजन की व्यवस्था करवाई. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर गुरुवार को पैदल ही अनूपपुर जाएंगे.

रायपुर से अनूपपुर जाने 48 मजदूर पैदल पहुंचे रतनपुर

मजदूरों ने बताया कि रायपुर से 14 अप्रैल को 12 लोग पैदल अनूपपुर जाने के लिए निकले थे, जो बुधवार शाम को रतनपुर के महामाया चौक पहुंचे. ये लोग रायपुर में मजदूरी करते हैं. इसी तरह 36 मजदूर रायपुर से अनूपपुर जाने के लिए 13 अप्रैल को निकले थे, ये भी बुधवार शाम को ही रतनपुर के महामाया चौक पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे लोग रायपुर के अतुल प्लाई बोर्ड कंपनी में काम करते हैं.

48-workers-reached-ratanpur-on-foot-to-go-from-raipur-to-anuppur
अनूपपुर जाने 48 मजदूर पैदल पहुंचे रतनपुर

मजदूरों को खिलाया गया खाना

जानकारी मिलते ही रतनपुर नगरपालिका और पुलिस मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने मजदूरों से पूछताछ की. इस दौरान उन्हें पता चला कि सभी मजदूर भूखे-प्यासे हैं. तब उन्होंने मजदूरों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर से भोजन की व्यवस्था करवाई. मजदूरों का कहना है कि अब वे लोग पैदल चलकर अपने घर अनूपपुर जाएंगे. बता दें कि मजदूरों के साथ छोटे बच्चे भी हैं.

48-workers-reached-ratanpur-on-foot-to-go-from-raipur-to-anuppur
मंदिर ट्रस्ट ने खिलाया मजदूर और उनके परिवारों को खाना

बिलासपुर: रायपुर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला जाने के लिए 48 मजदूर पैदल चलकर बुधवार को रतनपुर पहुंचे. वे भूखे-प्यासे यहां तक पहुंचे थे. इसकी जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस और नगरपालिका ने मजदूरों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर से भोजन की व्यवस्था करवाई. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर गुरुवार को पैदल ही अनूपपुर जाएंगे.

रायपुर से अनूपपुर जाने 48 मजदूर पैदल पहुंचे रतनपुर

मजदूरों ने बताया कि रायपुर से 14 अप्रैल को 12 लोग पैदल अनूपपुर जाने के लिए निकले थे, जो बुधवार शाम को रतनपुर के महामाया चौक पहुंचे. ये लोग रायपुर में मजदूरी करते हैं. इसी तरह 36 मजदूर रायपुर से अनूपपुर जाने के लिए 13 अप्रैल को निकले थे, ये भी बुधवार शाम को ही रतनपुर के महामाया चौक पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे लोग रायपुर के अतुल प्लाई बोर्ड कंपनी में काम करते हैं.

48-workers-reached-ratanpur-on-foot-to-go-from-raipur-to-anuppur
अनूपपुर जाने 48 मजदूर पैदल पहुंचे रतनपुर

मजदूरों को खिलाया गया खाना

जानकारी मिलते ही रतनपुर नगरपालिका और पुलिस मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने मजदूरों से पूछताछ की. इस दौरान उन्हें पता चला कि सभी मजदूर भूखे-प्यासे हैं. तब उन्होंने मजदूरों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर से भोजन की व्यवस्था करवाई. मजदूरों का कहना है कि अब वे लोग पैदल चलकर अपने घर अनूपपुर जाएंगे. बता दें कि मजदूरों के साथ छोटे बच्चे भी हैं.

48-workers-reached-ratanpur-on-foot-to-go-from-raipur-to-anuppur
मंदिर ट्रस्ट ने खिलाया मजदूर और उनके परिवारों को खाना
Last Updated : Apr 16, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.