ETV Bharat / state

तखतपुर के राशन दुकान में चोरी, ग्रामीणों ने सेल्समैन पर जताया शक - Theft in Khairi Gram Panchayat

बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बीती रात शासकीय राशन दुकान से 45 क्विंटल चावल चोरी हो गई है. वहीं राशन दुकान के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान से भी लोहे की चार चौखट चोरी हो गई है.

Two robberies in Takhatpur
शासकीय राशन दुकान में चोरी
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:19 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:31 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उप केंद्र खैरी राशन दुकान से 45 क्विंटल चावल की चोरी कर ली. साथ ही पास ही बन रहे निर्माणाधीन मकान के लोहे की चौखट भी ले गए हैं. चोरी की जानकारी निर्माणाधीन मकान के मालिक ने सरपंच को दी, जिसके बाद चोरी की जानकारी सरपंच ने सेल्समैन लीला राम सिंगरौल को दी. इस पर सेल्समैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.

Two robberies in Takhatpur
शासकीय राशन दुकान में चोरी

जानकारी के मुताबिक तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी ग्राम पंचायत में राशन दुकान का संचालन सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उपकेंद्र के रूप किया जा रहा है. राशन दुकान में लीला राम सिंगरौल सेल्समैन के रूप के काम करता है. वहीं बीती शाम सेल्समैन राशन वितरण के बाद दुकान बंद करके घर चला गया था. पास में संतोष यादव अपना मकान बना रहा है. जहां शनिवार की सुबह जब वो अपने मकान को देखने आया तो उसने देखा कि उसके मकान में दरवाजा लगाने के लिए लगाए गए लोहे के चार चौखट गायब हैं. साथ ही राशन दुकान का ताला भी टूटा हुआ था. वहीं राशन दुकान के आस-पास चावल गिरा हुआ था. इसकी जानकारी संतोष यादव ने सरपंच संतोष सिंगरौल को दी.

Two robberies in Takhatpur
राशन दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किए 45 क्विंटल चावल

राशन दुकान से हुई 45 क्विंंटल चावल की चोरी

जानकारी मिलने पर सरपंच ने कोटवार और ग्रामवासियों के साथ राशन दुकान में जाकर देखा तो वहां का ताला टूटा हुआ मिला. ताला टूटे होने की जानकारी सेल्समैन को दी गई. सेल्समैन लीला राम ने आकर देखा तो राशन दुकान से 93 कट्टा चावल गायब मिला, जिसका वजन करीब 45 क्विंटल था.

Two robberies in Takhatpur
निर्माणाधीन मकान से लोहे के चार चौखट चोरी

ग्रामीण कर रहे सेल्समेन पर शक

राशन दुकान में हुई चोरी के बाद भी सेल्समैन का बेफिक्र होना लोगों के सामने कई सवाल खड़े कर रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण सेल्समैन पर शक कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान में हुई चोरी, चोरी न होकर मिलीभगत से किया गया काम लग रहा है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी के यहां चोरी होने पर हड़बड़ा जाता है और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देता है. लेकिन खैरी गांव के राशन दुकान में हुई चोरी में सेल्समैन कि निश्चिंतता चोरी में उसके मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है. जब सेल्समैन को चोरी की जानकारी दी गई, तो वह राशन दुकान तक आया और लोगों से बात की. उसने देखा कि राशन दुकान से कितना माल चोरी हुआ है. इसके बाद सेल्समैन ने चोरी हुए राशन की जानकारी लोगों को दी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को देना जरूरी नहीं समझा.

पढ़ें: कोरियाः लॉकडाउन का फायदा उठा स्ट्रीट लाइट गायब कर रहे चोर, गांव में छाया अंधेरा

अक्सर शासकीय राशन दुकानों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने राशन दुकान में CCTV कैमरा लगाए जाने की मांग की है, ताकि राशन दुकानों में हो रही चोरियों पर रोक लगाई जा सके. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते दिनों ही गिरधौना के एक स्कूल से कंप्यूटर और प्रिंटर की चोरी हुई है.

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उप केंद्र खैरी राशन दुकान से 45 क्विंटल चावल की चोरी कर ली. साथ ही पास ही बन रहे निर्माणाधीन मकान के लोहे की चौखट भी ले गए हैं. चोरी की जानकारी निर्माणाधीन मकान के मालिक ने सरपंच को दी, जिसके बाद चोरी की जानकारी सरपंच ने सेल्समैन लीला राम सिंगरौल को दी. इस पर सेल्समैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.

Two robberies in Takhatpur
शासकीय राशन दुकान में चोरी

जानकारी के मुताबिक तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी ग्राम पंचायत में राशन दुकान का संचालन सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उपकेंद्र के रूप किया जा रहा है. राशन दुकान में लीला राम सिंगरौल सेल्समैन के रूप के काम करता है. वहीं बीती शाम सेल्समैन राशन वितरण के बाद दुकान बंद करके घर चला गया था. पास में संतोष यादव अपना मकान बना रहा है. जहां शनिवार की सुबह जब वो अपने मकान को देखने आया तो उसने देखा कि उसके मकान में दरवाजा लगाने के लिए लगाए गए लोहे के चार चौखट गायब हैं. साथ ही राशन दुकान का ताला भी टूटा हुआ था. वहीं राशन दुकान के आस-पास चावल गिरा हुआ था. इसकी जानकारी संतोष यादव ने सरपंच संतोष सिंगरौल को दी.

Two robberies in Takhatpur
राशन दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किए 45 क्विंटल चावल

राशन दुकान से हुई 45 क्विंंटल चावल की चोरी

जानकारी मिलने पर सरपंच ने कोटवार और ग्रामवासियों के साथ राशन दुकान में जाकर देखा तो वहां का ताला टूटा हुआ मिला. ताला टूटे होने की जानकारी सेल्समैन को दी गई. सेल्समैन लीला राम ने आकर देखा तो राशन दुकान से 93 कट्टा चावल गायब मिला, जिसका वजन करीब 45 क्विंटल था.

Two robberies in Takhatpur
निर्माणाधीन मकान से लोहे के चार चौखट चोरी

ग्रामीण कर रहे सेल्समेन पर शक

राशन दुकान में हुई चोरी के बाद भी सेल्समैन का बेफिक्र होना लोगों के सामने कई सवाल खड़े कर रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण सेल्समैन पर शक कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान में हुई चोरी, चोरी न होकर मिलीभगत से किया गया काम लग रहा है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी के यहां चोरी होने पर हड़बड़ा जाता है और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देता है. लेकिन खैरी गांव के राशन दुकान में हुई चोरी में सेल्समैन कि निश्चिंतता चोरी में उसके मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है. जब सेल्समैन को चोरी की जानकारी दी गई, तो वह राशन दुकान तक आया और लोगों से बात की. उसने देखा कि राशन दुकान से कितना माल चोरी हुआ है. इसके बाद सेल्समैन ने चोरी हुए राशन की जानकारी लोगों को दी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को देना जरूरी नहीं समझा.

पढ़ें: कोरियाः लॉकडाउन का फायदा उठा स्ट्रीट लाइट गायब कर रहे चोर, गांव में छाया अंधेरा

अक्सर शासकीय राशन दुकानों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने राशन दुकान में CCTV कैमरा लगाए जाने की मांग की है, ताकि राशन दुकानों में हो रही चोरियों पर रोक लगाई जा सके. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते दिनों ही गिरधौना के एक स्कूल से कंप्यूटर और प्रिंटर की चोरी हुई है.

Last Updated : May 16, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.