बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उप केंद्र खैरी राशन दुकान से 45 क्विंटल चावल की चोरी कर ली. साथ ही पास ही बन रहे निर्माणाधीन मकान के लोहे की चौखट भी ले गए हैं. चोरी की जानकारी निर्माणाधीन मकान के मालिक ने सरपंच को दी, जिसके बाद चोरी की जानकारी सरपंच ने सेल्समैन लीला राम सिंगरौल को दी. इस पर सेल्समैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी ग्राम पंचायत में राशन दुकान का संचालन सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उपकेंद्र के रूप किया जा रहा है. राशन दुकान में लीला राम सिंगरौल सेल्समैन के रूप के काम करता है. वहीं बीती शाम सेल्समैन राशन वितरण के बाद दुकान बंद करके घर चला गया था. पास में संतोष यादव अपना मकान बना रहा है. जहां शनिवार की सुबह जब वो अपने मकान को देखने आया तो उसने देखा कि उसके मकान में दरवाजा लगाने के लिए लगाए गए लोहे के चार चौखट गायब हैं. साथ ही राशन दुकान का ताला भी टूटा हुआ था. वहीं राशन दुकान के आस-पास चावल गिरा हुआ था. इसकी जानकारी संतोष यादव ने सरपंच संतोष सिंगरौल को दी.
राशन दुकान से हुई 45 क्विंंटल चावल की चोरी
जानकारी मिलने पर सरपंच ने कोटवार और ग्रामवासियों के साथ राशन दुकान में जाकर देखा तो वहां का ताला टूटा हुआ मिला. ताला टूटे होने की जानकारी सेल्समैन को दी गई. सेल्समैन लीला राम ने आकर देखा तो राशन दुकान से 93 कट्टा चावल गायब मिला, जिसका वजन करीब 45 क्विंटल था.
ग्रामीण कर रहे सेल्समेन पर शक
राशन दुकान में हुई चोरी के बाद भी सेल्समैन का बेफिक्र होना लोगों के सामने कई सवाल खड़े कर रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण सेल्समैन पर शक कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान में हुई चोरी, चोरी न होकर मिलीभगत से किया गया काम लग रहा है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी के यहां चोरी होने पर हड़बड़ा जाता है और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देता है. लेकिन खैरी गांव के राशन दुकान में हुई चोरी में सेल्समैन कि निश्चिंतता चोरी में उसके मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है. जब सेल्समैन को चोरी की जानकारी दी गई, तो वह राशन दुकान तक आया और लोगों से बात की. उसने देखा कि राशन दुकान से कितना माल चोरी हुआ है. इसके बाद सेल्समैन ने चोरी हुए राशन की जानकारी लोगों को दी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को देना जरूरी नहीं समझा.
पढ़ें: कोरियाः लॉकडाउन का फायदा उठा स्ट्रीट लाइट गायब कर रहे चोर, गांव में छाया अंधेरा
अक्सर शासकीय राशन दुकानों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने राशन दुकान में CCTV कैमरा लगाए जाने की मांग की है, ताकि राशन दुकानों में हो रही चोरियों पर रोक लगाई जा सके. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते दिनों ही गिरधौना के एक स्कूल से कंप्यूटर और प्रिंटर की चोरी हुई है.