ETV Bharat / state

बिलासपुर: साइबर मितान जागरूकता अभियान में 40 हजार लोग हुए जागरूक - छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस जिले से साइबर क्राइम खत्म करने बड़ी मुहिम चला रही है. इसके तहत साइबर मितान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पहले दिन ही करीब 40 हजार लोगों को जागरूक किया गया.

cyber awareness campaign
बिलासपुर पुलिस
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 11:24 AM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की तरफ से चलाए जा रहा साइबर मितान अभियान जोर पकड़ने लगा है. पुलिस के साइबर रक्षक अब लोगों से जुड़ने और उन्हें जागरूक करने डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर रहे हैं. लोगों का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है, और लोगों ने इस मुहिम से जुड़ना तेज कर दिया हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस के साइबर रक्षक और एसपीओ मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों से भी जुड़े और उन्हें साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे बचने की आवश्यक जानकारी दी. आईजी दीपांशु काबरा व एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने ऑनलाइन सभी एनजीओ व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं व जागरूक नागरिकों के साथ मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा साइबर रक्षक बनाने और उन्हें साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के आवश्यक निर्देश दिए.

cyber awareness campaign
हर मोहल्ले में साइबर जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता

cyber awareness campaign
साइबर मितान जागरूकता अभियान

इस दौरान सिटी कोतवाली के साइबर रक्षक व एसपीओ ने रिव्हर व्यू में नुक्कड़ नाटक किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए वहां मौजूद लोगों को हर तरह के साइबर अपराध और उनसे होने वाले नुकसान व बचने के उपाय बताए गए।जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने भी इस नुक्कड़ नाटक के जरिये साइबर क्राइम से बचने का संकल्प लिया। इस दौरान वहां एसपी प्रशांत कुमार अग्रवालए टीआई कलीम खान, ए एस आई मनोज नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

साइबर रक्षक ने बताई जागरूकता

cyber awareness campaign
घर-घर किया गया जागरूक

सभी साइबर रक्षकों ने शहर के प्रमुख बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की और उन्हें बताया कि किस तरह से क्रिमिनल्स उन्हें अपना शिकार बनाते हैं और कैसे उनसे बचा जा सकता है.

व्हाट्सएप और बिलासपुर पुलिस के सोशल पेज से जुड़ने की अपील

cyber awareness campaign
बिलासपुर पुलिस की सार्थक पहल

बिलासपुर पुलिस की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया में बिलासपुर पुलिस के पेज से जुड़ें और पुलिस के व्हाट्सएप नम्बर 9479264100 पर मैं हूं साइबर मितान लिखकर मैसेज करें और पुलिस के इस अभियान में जुड़ें.

बिलासपुर को साइबर क्राइम मुक्त करने की पहल

नुक्कड़, नाटक और अलग-अलग जगह हुए जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वहां एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक्टिव वॉलंटियर के जरिये सबके बीच पुलिस आ रही है. साइबर मितान का उद्देश्य एक तरह से अपराधी और जनता के बीच जागरूकता की रेखा खींचनी है, ताकि बिलासपुर साइबर क्राइम मुक्त हो सके. इस दौरान एसपी अग्रवाल ने कहा कि दूर बैठे अपराधी से हमें खुद को और अपने से जुड़े लोगों को बचाना व जागरूक करना है.

करीब 40 हजार लोगों को किया गया ऑनलाइन जागरूक

पहले दिन पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर दिपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने प्रत्येक थाना के थाना प्रभारी (साइबर नोडल) और साइबर लीडर, सायबर रक्षक को हर शहर, गांव, मोहल्ले और घर-घर जाकर साइबर मितान बनाने और इस जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर साइबर अपराधों से समाज के लोगों को बचने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसके परिपालन में सभी थानों में वृहद पैमाने पर अभियान शुरू किया गया. जिले में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चला कर लगभग 300 स्थानों पर करीब 40 हजार लोगों को ऑनलाइन रूप से जागरूक किया गया.

जागरूकता अभियान के दौरान ही कई लोगों को आए फर्जी कॉल

जागरूकता अभियान के दौरान ही शांति नगर बिलासपुर निवासी योगेश गुप्ता को अनजान नंबर से काल कर अज्ञात आरोपी द्वारा सात लाख रूपये लॉटरी लगने का झांसा देकर प्रलोभन दिया गया, लेकिन पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान से जागरूक होकर गुप्ता द्वारा आरोपी के झांसे में न आते हुए उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. तत्काल उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल के नंबर पर घटना की सूचना दी. प्रार्थी की सूचना पर साइबर सेल ने संज्ञान में लेकर जांच की तो पता चला कि आरोपी जिस नंबर से फोन पर झांसा दे रहा था, वह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का है, जहां इस तरह के गैंग सक्रिय है. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही हैं.

वहीं पेंडरवा ग्राम बिल्हा थाना में भी सुमित्रा पोर्ते के पास भी अज्ञात आरोपी द्वारा एक लाख रुपये खाते में जमा होने का झांसा देकर ठगी का प्रयास किया गया, लेकिन सुमित्रा पोर्ते ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर मितान जागरूकता अभियान से जागरूक होने की वजह से धोखाधड़ी की शिकार होने से बच गई.

बिलासपुर: जिला पुलिस की तरफ से चलाए जा रहा साइबर मितान अभियान जोर पकड़ने लगा है. पुलिस के साइबर रक्षक अब लोगों से जुड़ने और उन्हें जागरूक करने डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर रहे हैं. लोगों का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है, और लोगों ने इस मुहिम से जुड़ना तेज कर दिया हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस के साइबर रक्षक और एसपीओ मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों से भी जुड़े और उन्हें साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे बचने की आवश्यक जानकारी दी. आईजी दीपांशु काबरा व एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने ऑनलाइन सभी एनजीओ व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं व जागरूक नागरिकों के साथ मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा साइबर रक्षक बनाने और उन्हें साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के आवश्यक निर्देश दिए.

cyber awareness campaign
हर मोहल्ले में साइबर जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता

cyber awareness campaign
साइबर मितान जागरूकता अभियान

इस दौरान सिटी कोतवाली के साइबर रक्षक व एसपीओ ने रिव्हर व्यू में नुक्कड़ नाटक किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए वहां मौजूद लोगों को हर तरह के साइबर अपराध और उनसे होने वाले नुकसान व बचने के उपाय बताए गए।जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने भी इस नुक्कड़ नाटक के जरिये साइबर क्राइम से बचने का संकल्प लिया। इस दौरान वहां एसपी प्रशांत कुमार अग्रवालए टीआई कलीम खान, ए एस आई मनोज नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

साइबर रक्षक ने बताई जागरूकता

cyber awareness campaign
घर-घर किया गया जागरूक

सभी साइबर रक्षकों ने शहर के प्रमुख बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की और उन्हें बताया कि किस तरह से क्रिमिनल्स उन्हें अपना शिकार बनाते हैं और कैसे उनसे बचा जा सकता है.

व्हाट्सएप और बिलासपुर पुलिस के सोशल पेज से जुड़ने की अपील

cyber awareness campaign
बिलासपुर पुलिस की सार्थक पहल

बिलासपुर पुलिस की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया में बिलासपुर पुलिस के पेज से जुड़ें और पुलिस के व्हाट्सएप नम्बर 9479264100 पर मैं हूं साइबर मितान लिखकर मैसेज करें और पुलिस के इस अभियान में जुड़ें.

बिलासपुर को साइबर क्राइम मुक्त करने की पहल

नुक्कड़, नाटक और अलग-अलग जगह हुए जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वहां एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक्टिव वॉलंटियर के जरिये सबके बीच पुलिस आ रही है. साइबर मितान का उद्देश्य एक तरह से अपराधी और जनता के बीच जागरूकता की रेखा खींचनी है, ताकि बिलासपुर साइबर क्राइम मुक्त हो सके. इस दौरान एसपी अग्रवाल ने कहा कि दूर बैठे अपराधी से हमें खुद को और अपने से जुड़े लोगों को बचाना व जागरूक करना है.

करीब 40 हजार लोगों को किया गया ऑनलाइन जागरूक

पहले दिन पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर दिपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने प्रत्येक थाना के थाना प्रभारी (साइबर नोडल) और साइबर लीडर, सायबर रक्षक को हर शहर, गांव, मोहल्ले और घर-घर जाकर साइबर मितान बनाने और इस जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर साइबर अपराधों से समाज के लोगों को बचने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसके परिपालन में सभी थानों में वृहद पैमाने पर अभियान शुरू किया गया. जिले में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चला कर लगभग 300 स्थानों पर करीब 40 हजार लोगों को ऑनलाइन रूप से जागरूक किया गया.

जागरूकता अभियान के दौरान ही कई लोगों को आए फर्जी कॉल

जागरूकता अभियान के दौरान ही शांति नगर बिलासपुर निवासी योगेश गुप्ता को अनजान नंबर से काल कर अज्ञात आरोपी द्वारा सात लाख रूपये लॉटरी लगने का झांसा देकर प्रलोभन दिया गया, लेकिन पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान से जागरूक होकर गुप्ता द्वारा आरोपी के झांसे में न आते हुए उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. तत्काल उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल के नंबर पर घटना की सूचना दी. प्रार्थी की सूचना पर साइबर सेल ने संज्ञान में लेकर जांच की तो पता चला कि आरोपी जिस नंबर से फोन पर झांसा दे रहा था, वह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का है, जहां इस तरह के गैंग सक्रिय है. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही हैं.

वहीं पेंडरवा ग्राम बिल्हा थाना में भी सुमित्रा पोर्ते के पास भी अज्ञात आरोपी द्वारा एक लाख रुपये खाते में जमा होने का झांसा देकर ठगी का प्रयास किया गया, लेकिन सुमित्रा पोर्ते ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर मितान जागरूकता अभियान से जागरूक होने की वजह से धोखाधड़ी की शिकार होने से बच गई.

Last Updated : Sep 2, 2020, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.