बिलासपुर: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 'यास' तूफान (Cyclone Yaas) की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. तूफान का असर बिहार, यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा. बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा. यास तूफान के रौद्र रूप से देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 24 मई से 30 मई तक सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दोनों दिशाओं की कुल 32 ट्रेनों को रद्द किया है.
सरगुजा में 26, 27 मई को तूफान 'यास' को लेकर अलर्ट
हावड़ा, सांतरागाछी, पुरी की ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से पूर्व तटीय रेलवे से संबंधित ट्रेनें हैं. ये ट्रेनें हावड़ा, सांतरागाछी, पुरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर अपने गंतव्य पर जाती है. गौरतलब है कि तौकते चक्रवात से मची तबाही के बाद यास तूफान को लेकर लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. जिसे देखते हुए रेलवे अलर्ट पर है.
चक्रवात 'यास' की दस्तक, ओडिशा और प. बंगाल में हाई अलर्ट
26 से 30 मई तक रद्द रहने वाली ट्रेनों की जानकारी
- 26-27 मई को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए छूटने वाली 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25-26 मई को योगनगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए छूटने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25 मई को पुरी से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02146 पुरी-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25 मई को सूरत से पुरी के लिए छूटने वाली 02828 सूरत-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी.
- 25-27 मई को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 मई को पुरी से जोधपुर के लिए छूटने वाली 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- 26 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 मई को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02222 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी.
- 29 मई को सांतरागाछी से पुणे के लिए छूटने वाली 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 मई को सांतरागाछी से नांदेड के लिए छूटने वाली 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 मई 2021 को हावड़ा से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी.
- 29 मई को अहमदाबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 मई को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी.
- 28 मई को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 मई को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी.
- 30 मई को ओखा से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 मई को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 मई को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 मई को हावड़ा से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी.