ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत - पेंड्रा में सड़क हादसा

पेंड्रा में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है.

road accident in pendra
सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:30 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र में दुर्ग से अमरूद लोड करके बिहार जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. हादसें में ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, गाड़ी से शव निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, शव बुरी तरह फंसे हुए थे. मृतकों की पहचान योगेश कुमार साहू और शंकर साहू के रूप में हुई है, जो दुर्ग के रहने वाले थे.

road accident in pendra
पेड़ से टकराई पिकअप

पेंड्रा में ही हुए एक और सड़क हादसे में बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-महासमुंद: HP गैस का टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौके पर मौत

घायल का सिम्स में इलाज

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के अमारू गांव का है, जहां धान से लदे ट्रैक्टर से बाइक सवार युवक टकरा गए. बाइक सवार युवक भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे युवक सोनू सिंह का इलाज जारी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बाइक सवार दोनों युवक कोटमी गांव के रहने वाले है और किसी काम से पास के गांव गए हुए थे. वे वापस अपने घर कोटमी जाने को निकले थे तभी अमारू गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र में दुर्ग से अमरूद लोड करके बिहार जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. हादसें में ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, गाड़ी से शव निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, शव बुरी तरह फंसे हुए थे. मृतकों की पहचान योगेश कुमार साहू और शंकर साहू के रूप में हुई है, जो दुर्ग के रहने वाले थे.

road accident in pendra
पेड़ से टकराई पिकअप

पेंड्रा में ही हुए एक और सड़क हादसे में बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-महासमुंद: HP गैस का टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौके पर मौत

घायल का सिम्स में इलाज

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के अमारू गांव का है, जहां धान से लदे ट्रैक्टर से बाइक सवार युवक टकरा गए. बाइक सवार युवक भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे युवक सोनू सिंह का इलाज जारी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बाइक सवार दोनों युवक कोटमी गांव के रहने वाले है और किसी काम से पास के गांव गए हुए थे. वे वापस अपने घर कोटमी जाने को निकले थे तभी अमारू गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.