ETV Bharat / state

बचके रहें: 22 हाथियों का दल पहुंचा शहर के पास, लोगों में दहशत

पेंड्रा इलाके के शहरी सीमा के पास 22 हाथियों के दल को देखने लोगों की भीड़ जुटी हुई है. वहीं वन विभाग और पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किेए जा रहे हैं.

22 हाथियों का दल
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 3:58 PM IST

बिलासपुर: 22 हाथियों का दल सोमवार की सुबह पेंड्रा इलाके के शहरी सीमा से लगभग 7 किलोमीटर नजदीक पहुंच गया है. हाथियों के शहरी क्षेत्र के पास आने से लोगों में दहशत का माहौल है.

22 हाथियों का दल पहुंचा शहर के पास

इस मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें कि बीते कई दिनों से मरवाही क्षेत्र के गांवों में हाथियों का दल घूम रहा है.

22 हाथियों का दल नष्ट कर रहा फसल

दरअसल, बीती रात जंगल के रास्ते 22 हाथियों का झुंड पेंड्रा सिवनी मार्ग पर पेंड्रा से 7 किलोमीटर दूर मझगंवा गांव पहुंच गया है. ये हाथियों का दल के मझगंवा, धनपुर गुदुमदेवरी, झिरनापोंड, महोरा समेत आस-पास दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है.

पढ़ें- कटघोरा के केंदई में घूम रहा 24 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

हाथियों को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग रही है. वहीं वन विभाग और पुलिस की ओर से लोगों को हाथियों के पास जाने से रोका जा रहा है. अधिकारी हाथी के दल को जल्द खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल हाथियों का दल मझगवां गांव के पास मुख्य रोड़ के पास एक किसान के बाड़ी में मौजूद है.

बिलासपुर: 22 हाथियों का दल सोमवार की सुबह पेंड्रा इलाके के शहरी सीमा से लगभग 7 किलोमीटर नजदीक पहुंच गया है. हाथियों के शहरी क्षेत्र के पास आने से लोगों में दहशत का माहौल है.

22 हाथियों का दल पहुंचा शहर के पास

इस मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें कि बीते कई दिनों से मरवाही क्षेत्र के गांवों में हाथियों का दल घूम रहा है.

22 हाथियों का दल नष्ट कर रहा फसल

दरअसल, बीती रात जंगल के रास्ते 22 हाथियों का झुंड पेंड्रा सिवनी मार्ग पर पेंड्रा से 7 किलोमीटर दूर मझगंवा गांव पहुंच गया है. ये हाथियों का दल के मझगंवा, धनपुर गुदुमदेवरी, झिरनापोंड, महोरा समेत आस-पास दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है.

पढ़ें- कटघोरा के केंदई में घूम रहा 24 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

हाथियों को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग रही है. वहीं वन विभाग और पुलिस की ओर से लोगों को हाथियों के पास जाने से रोका जा रहा है. अधिकारी हाथी के दल को जल्द खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल हाथियों का दल मझगवां गांव के पास मुख्य रोड़ के पास एक किसान के बाड़ी में मौजूद है.

Intro:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

बिलासपुर 22 हाथियों का दल आज सुबह पेंड्रा इलाके के शहरी सीमा से लगभग 7 किलोमीटर नजदीक पहुंच गया है, हाथियों के शहरी क्षेत्र के पास आने से लोगो मे दहशत का माहौल है।तो मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और लोगो को हाथियों के नजदीक नही जाने दे रही है पर हाथियों के दल की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भी भीड़ मौके पर ही मौजूद है। बीते एक पखवाड़े से मरवाही क्षेत्र के गांवों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
Body:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

दरअसल बीती रात जंगल के रास्ते 22 हाथियों का झुंड पेंड्रा सिवनी मार्ग पर पेंड्रा से 7 किलोमीटर दूर मझगंवा गांव पहुंच गया है। ये हाथियों का दल के मझगंवा,धनपुर गुदुमदेवरी, झिरनापोंड, महोरा समेत आसपास दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है।Conclusion:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

वही हाथियों को देखने लोगो की भीड़ भी लग रही है, इधर वन विभाग और पुलिस आम लोगों को हाथियों के पास जाने से रोके जाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी हाथी के दल को जल्द खदेड़ने का प्रयास कर रहे है, वही ग्रामीणों से संयम बरतने कहा है, ताकि हाथियों के दल से किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।फिलहाल हाथियों का दल अभ्जी मझगवां गांव के पास मुख्य रोड़ के पास एक किसान के बाड़ी में मौजूद है और वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है।।।
Last Updated : Oct 21, 2019, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.