बिलासपुर: 22 हाथियों का दल सोमवार की सुबह पेंड्रा इलाके के शहरी सीमा से लगभग 7 किलोमीटर नजदीक पहुंच गया है. हाथियों के शहरी क्षेत्र के पास आने से लोगों में दहशत का माहौल है.
इस मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें कि बीते कई दिनों से मरवाही क्षेत्र के गांवों में हाथियों का दल घूम रहा है.
22 हाथियों का दल नष्ट कर रहा फसल
दरअसल, बीती रात जंगल के रास्ते 22 हाथियों का झुंड पेंड्रा सिवनी मार्ग पर पेंड्रा से 7 किलोमीटर दूर मझगंवा गांव पहुंच गया है. ये हाथियों का दल के मझगंवा, धनपुर गुदुमदेवरी, झिरनापोंड, महोरा समेत आस-पास दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है.
पढ़ें- कटघोरा के केंदई में घूम रहा 24 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण
हाथियों को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग रही है. वहीं वन विभाग और पुलिस की ओर से लोगों को हाथियों के पास जाने से रोका जा रहा है. अधिकारी हाथी के दल को जल्द खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल हाथियों का दल मझगवां गांव के पास मुख्य रोड़ के पास एक किसान के बाड़ी में मौजूद है.