बिलासपुर: कोरोना काल में वायरस से संक्रमित मरीज से जुड़ी राहत भरी खबर है. सिम्स अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. जिससे पूरे अस्पताल में खुशी का माहौल है. अस्पताल प्रबंधन इसे बड़ी कामयाबी मान रहा है. बाता दें सिम्स में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है. बता दें शहर के मंगला चौक इलाके में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी कराई गई है. उन्हें प्रसव पीड़ा के बाद तत्काल सिम्स में लाया गया था. मामला कम्प्लिकेटेड था इसलिए महिला को हॉस्पिटल लाते ही तुरन्त उसका ऑपरेशन किया गया.
डॉक्टर के मुताबिक बच्चे के गले में दो नाल फंसी हुई थी. ऐसे में बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. नॉर्मल डिलीवरी करवाने में जोखिम को देखते हुए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया था. बच्चे और प्रसूता की स्थिति को देखते हुए सिम्स के डॉक्टरों ने ऑपेरशन कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई.
पढ़ें: नक्सलियों ने कांकेर में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल
इसी तरह से तखतपुर ब्लॉक के ग्राम गनियारी में रहने वाली पॉजिटिव गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद गंभीर हालत में सिम्स लाया गया था. डॉक्टरों ने जांच किया तो पता चला कि उनकी भी नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं है. इन विपरीत परिस्थितियों में भी सिम्स के काबिल डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करवाया है.
दोनों महिला और बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं. बच्चे के जन्म पर परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं. इसके लिए उन्होंने सिम्स प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है. बता दें कि कोरोना काल में सुरक्षित प्रसव की समस्या गहरा गई है. कई बार जरूरतमंदों को सरकारी और निजी अस्पतालों से उपेक्षा का दंश भी झेलना पड़ रहा है. ऐसे में माहौल में सिम्स अस्पताल से सुरक्षित प्रसव की ये तस्वीरें जरूर राहत देने वाली है.