ETV Bharat / state

महिला को किडनैप कर मांगी फिरौती, 2 आरोपी गिरफ्तार - फिरौती मांगने का मामला

मस्तूरी पुलिस ने एक महिला का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने जमानत में ज्यादा पैसा खर्च हो जाने के कारण दोनों का अपहरण किया था. अपहरण कर 2 लाख रुपए की मांगे थे.

किडनैपिंग केस में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 12:08 AM IST

बिलासपुर: जिले के मस्तूरी थाने इलाके में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. मामले में आशा बांधडे ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

2 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, आशा बांधडे जमीन के मामले में बिलासपुर कोर्ट पेशी के लिए गई थी, आशा को उसका भतीजा बाइक पर बैठाकर ले गया था. दोपहर 2 बजे उसके घर से फोन आया और मां ने कहा कि 2 लाख रुपये तत्काल व्वस्था कर दो मैं खतरे में हूं. और फोन कट गया.

पुलिस ने गठित की जांच टीम
मामले की जानकारी लगते ही मस्तूरी पुलिस ने साइबर सेल समेत जांच टीम गठित कर दी. साथ ही पुलिस ने महिला के परिजन से मामले में सहयोग करने का आग्रह किया. जिसके बाद मामले से संबंधित विक्की उर्फ रोहन पुलिस ने पूछताछ की. विक्की ने बाताया कि उसकी दादी को भदौरा निवासी राजा सिंह ठाकुर, रवि शंकर उर्फ बनराकस सोनवानी खार जंगल में बंधक बनाकर रखे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2 लाख रूपए लेकर आओगे तभी छोड़ेंगे.

जमानत में खर्च पैसे की करना चाहते थे भरपाई
पुलिस ने घेराबंदी कर राजा सिंह ठाकुर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने बताया कि वह महिला के पति की हत्या का आरोपी है. जेल से जमानत में बहुत सारे पैसे खर्च हो गए. जिसकी भरपाई के लिए फिरौती की मांग की. बता दें कि पुलिस ने महिला और युवक को सकुशल बरामद कर उसके घर वालों को सौंप दिया है. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिलासपुर: जिले के मस्तूरी थाने इलाके में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. मामले में आशा बांधडे ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

2 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, आशा बांधडे जमीन के मामले में बिलासपुर कोर्ट पेशी के लिए गई थी, आशा को उसका भतीजा बाइक पर बैठाकर ले गया था. दोपहर 2 बजे उसके घर से फोन आया और मां ने कहा कि 2 लाख रुपये तत्काल व्वस्था कर दो मैं खतरे में हूं. और फोन कट गया.

पुलिस ने गठित की जांच टीम
मामले की जानकारी लगते ही मस्तूरी पुलिस ने साइबर सेल समेत जांच टीम गठित कर दी. साथ ही पुलिस ने महिला के परिजन से मामले में सहयोग करने का आग्रह किया. जिसके बाद मामले से संबंधित विक्की उर्फ रोहन पुलिस ने पूछताछ की. विक्की ने बाताया कि उसकी दादी को भदौरा निवासी राजा सिंह ठाकुर, रवि शंकर उर्फ बनराकस सोनवानी खार जंगल में बंधक बनाकर रखे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2 लाख रूपए लेकर आओगे तभी छोड़ेंगे.

जमानत में खर्च पैसे की करना चाहते थे भरपाई
पुलिस ने घेराबंदी कर राजा सिंह ठाकुर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने बताया कि वह महिला के पति की हत्या का आरोपी है. जेल से जमानत में बहुत सारे पैसे खर्च हो गए. जिसकी भरपाई के लिए फिरौती की मांग की. बता दें कि पुलिस ने महिला और युवक को सकुशल बरामद कर उसके घर वालों को सौंप दिया है. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:बिलासपुर जिला के मस्तुरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना प्रार्थीया आशा बांधडे थाना मस्तूरी में प्रथम सूचना दर्ज कराई और कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मां सुनैना पांडू तथा उसके भतीजा विक्की उर्फ रोहन पांडू को बिलासपुर जयराम नगर के बीच से अपहरण कर लिया गया। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्परता से पातासाजी में जुट गई।और अपराधीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की और पुरे मामले की खुलासा बिलासपुर में किया गया।
Body:वही प्रार्थीया ने बताई की जमीन के मामले में बिलासपुर कोर्ट पेशी के लिए गई। जिससे उसका भतीजा विक्की उर्फ रोहन हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया था। परंतु लगभग 02.00से 02.30बजे के बीच उसके पति अंजोर दास के मोबाइल पर फोन आया और उसकी मां घबराहट भरे लहजे में बात करते हुए।बोली की 2लाख रूपये तत्काल व्यवस्था कर दो मैं खतरे में हूं, और फोन कट गया। जिस नंबर से फोन किया था। उस नंबर में दोबारा फिर फोन लगाया गया तो बंद बताया। अचानक 03.30 बजे के बीच फिर प्रार्थीया के पति को उसकी मां फोन की और बोली कि,वह विक्की को भेज रही है। 2 लाख रूपये उसके हाथ में दे देना कहकर फोन कट गया। इस मामले के संबंध में थाना मस्तूरी में बताई। जिस पर मस्तूरी पुलिस द्वारा मामले में तुरंत अपराध क्रमांक 483/19 धारा 364 क 365 भावदि कायम कर मामले को विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को तत्काल सुचना दिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव को तत्काल अपहृत महिला एंव युवक को सकुशल बरामद करने तथा संज्ञान मामले में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाने। पुलिस टीम की गठन किया गया। जिसमें एक टीम साइबर सेल की गठीत की और मस्तूरी पुलिस द्वारा अपहृत महिला के परिजन को विश्वास में लेते हुए मामले में सहयोग करने का आग्रह किया। पुलिस टीम सादी वर्दी में विक्की उर्फ रोहन की इंतजार में छिपी रही इस बीच शाम 6:30 से 7:00 बजे के मध्य रोहन प्रार्थीया के घर पैसा लेने के लिए पहुंचा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तब रोहन ने बताया उसे तथा उसकी दादी को भदौरा निवासी राजा सिंह ठाकुर, रवि शंकर उर्फ बनराकस सोनवानी बलपूर्वक अपहरण घर सुनसान जगह से लूतरा के आगे खार जंगल में बंधक बनाकर रखे थे। आरोपी द्वारा कहां गया कि 2लाख रूपये तत्काल लेकर आओगे तभी छोड़ेंगे। जयराम नगर फाटक के पास पैसे लेने के लिए हम रुके है। इस बीच रोहन के निशानदेही तथा होलिया का अंनुसार पर बनराकस को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। और पुलिस के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर राजा सिंह ठाकुर के साथ मिलकर सुनैना पांडू वाह विक्की उर्फ रोहन का अपहरण किया बताया गया तथा फिरौती की मांग लेने आया था।
महिला व आरोपी की तलाश की जहां भिलाई भाटा में पाया गया। वही राजा सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह महिला की पति कि हत्या पूर्व आरोपी भी है। तथा उस प्रकरण में जेल में रहें। जिसपर जमानत मैं बहुत सारे पैसे खर्च हुए जिसकी भरपाई करने के लिए फिरौती की मांग करना चाहते थे। Conclusion:मामले में पुलिस द्वारा अपहृत महिला एंव युवक को सकुशल बरामद कर उसके घर वालों को सुपुर्द किया गया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड एवं न्यायालय प्रस्तुत किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना मस्तूरी में एक लूट एवं एक हत्या का मामला दर्ज है। संपूर्ण कार्यवाही बिलासपुर अति पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना मस्तूरी प्रभारी फैजुल शाह,और उनके पुरे टीम के द्वारा रही।

बाइट 01:-

Last Updated : Nov 21, 2019, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.