बिलासपुर: जिले के रतनपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है. साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. यह कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों की उपस्थिति में हुआ. इस योजना के अंतर्गत 122 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया.
साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए साइकिल वितरण किया गया. जहां स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने किया वितरण
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सबसे पहले अतिथियों के साथ बालिकाओं और स्कूल स्टाफ ने अपने हाथों में सैनिटाइजर लगाया. इसके बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्कूल में पढ़ने वाले 122 छात्राओं को नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव और कई पार्षदों के हाथों साइकिल दिया गया. इस दौरान नगर पालिका के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
स्कूल पहुंचने में होगी आसानी
साइकिल प्राप्त करने वाले छात्रों का कहना था कि, साइकिल मिलने के बाद अब उन्हें स्कूल पहुंचने में बहुत असानी होगी. उन्होंने बताया कभी-कभी स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती थी, लेकिन अब वे साइकिल मिलने से समय पर स्कूल पहुंच जाएंगी. साइकिल मिलने के बाद सभी छात्राएं काफी खुश नजर आई.
सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही साइकिल
साइकिल वितरण करने का उद्देश्य, स्कूल दूर होने की वजह से पढ़ाई में आने वाली परेशानी को दूर करना है. इसलिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क साइकिलें उपलब्ध कराई जाती है.