बिलासपुर: मरवाही के बेलझिरिया आदिवासी कन्या आश्रम में अचानक 11 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पीड़ित छात्राओं को देर रात मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. एक बच्ची की हालात ज्यादा खराब होने के कारण उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
छात्रावास में बीते 18 जुलाई को भी एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद पीड़ित छात्रा को घर भेज दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. उस मामले में छात्रावास अधीक्षिका को लापरवाह बताते हुए निलंबित कर दिया गया था. वहीं अब इस खबर के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत
आदिवासी कन्या आश्रम में रह रही छात्राओं को देर रात अचानक सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद तुरंत 11 छात्राओं को 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद दो छात्राओं में 2 मलेरिया से पीड़ित बताया गया. वहीं 3 छात्राओं को वायरल फीवर और 3 को गैस्ट्राइटिस होना बताया गया. 1 छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है.
बेहतर इलाज के निर्देश
घटना के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम छात्रावास और अस्पताल पहुंची है, जहां सभी छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं.