बीजापुर: बीजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से तेंदूपत्ता फड़ में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. ये घटना रविवार शाम की है. बासागुड़ा क्षेत्र से लगे गांव पोलमपल्ली और आसपास के इलाकों में शाम को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. बादल भी जमकर गरजे. इसी दौरान तेंदूपत्ता फड़ में पत्ता बेचने पहुंचे ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मामले में पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है.
3 लोग गंभीर: आकाशीय बिजली गिरने से बाडसे देवा (22)की मौत हो गई. मृतक बासागुड़ा क्षेत्र के पोलमपल्ली गांव का निवासी है. मृतक का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. इस घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में 3 की हालत गंभीर है. घायलों में 7 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि अन्य घायलों का उपचार बासागुड़ा में किया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने निजी वाहन से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया. पुलिस थाना प्रभारी व जवानों के सहयोग से ग्रामीणों को अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें: Gariaband Rain गरियाबंद में भारी बारिश, 4 पर गिरी बिजली
पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव: पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. रविवार को भी मौसम विभाग की ओर से गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गई थी. पोलमपल्ली गांव धुर नक्सली क्षेत्र होने के कारण बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र से ये गांव काफी दूर है. इसलिए घायलों को पहुंचाने में देरी हुई. डॉक्टर तरुण गोटा ने बताया कि सभी घायल ग्रामीणों को अस्पताल तक लाने में लगभग 10 बजे गये. जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया. तीन गंभीर पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर भेजा गया है. मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
क्यों बिजली गिरने पर होती है लोगों की मौत: गर्मी के दिनों में पानी भाप बनकर ऊपर चला जाता है. जब पानी भाप बनकर ऊपर जाता है तो 165 मीटर की ऊंचाई तक जाने पर तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी आ जाती है. जैसे-जैसे पानी ऊपर जाता है, वो जमने लगता है. जमकर ये पानी बर्फ में तब्दील हो जाता है. इसके टकराने से स्ट्रेटिक करंट पैदा होता है. करेंट का पॉजिटिव चार्ज ऊपर चला जाता है. निगेटिव चार्ज नीचे आता है. अब ये निगेटिव चार्ज पॉजिटिव को ढूंढने लगता है और जैसे ही इसे जमीन पर जहां कहीं भी पॉजिटिव चार्ज नजर आता है, ये गिर जाता है. इसे ही आकाशीय बिजली कहते हैं. इस बिजली का वोल्टेज 10 करोड़ वोल्ट का होता है. इसी कारण बिजली गिरने पर लोगों की मौत हो जाती है.