बीजापुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. 25 जुलाई से अब तक रेप की तीन घटनाएं हुई हैं. पहली घटना सुकमा में हुई. यहां पोटाकेबिन की छात्रा से रेप किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी घटना शनिवार 29 जुलाई को धमतरी में हुई. यहां एक 6 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया गया. फिर 31 जुलाई को बीजापुर के नैमेड़ के पास एक महिला से रेप की घिनौनी वारदात हुई. धमतरी और बीजापुर के इस केस में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शौच के लिए गई महिला से रेप: पूरी घटना 31 जुलाई की है. जब नैमेड़ साप्ताहिक बाजार के दौरान महिला मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर की दूरी पर शौच के लिए गई थी. तभी उससे रेप की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान एक व्यक्ति आया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बीजापुर पुलिस ने की कार्रवाई: पीड़ित महिला के परिजनों ने 31 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पीड़िता के बताए गए हुलिए के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकाला. फिर दुकानदारों से पूछताछ कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई. पुलिस को घटनास्थल से कई कागजात भी मिले. जिसके आधार पर भी आरोपी की गिरफ्तारी में मदद मिली है .
आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश: पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.