बीजापुर: इंद्रावती पुल पर की गई नाकेबंदी को तोड़कर वाहनों का आवागमन होता देखकर गांववाले आक्रोशित हैं. तिमेड पंचायत के ग्रामीण और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष टी गोवर्धन राव ने लॉकडाउन का पालन करते हुए महाराष्ट्र बॉर्डर को दोबारा सील कर दिया है.
भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड गांव में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ने वाले नवनिर्माण इंद्रावती पुल पर ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अस्थायी रूप से नाका लगाकर बाहरी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है.
इसके साथ ही बैरक पर युवाओं की टीम और युवक कांग्रेस की टोली द्वारा समय-समय पर निगरानी रखी जाएगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी कोरोना से सतर्कता और बचाव की सलाह दे रहा है.