बीजापुर: पूरे देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में कई जिले में लॉकडाउन किया गया. लेकिन बीजापुर जिले में अब तक लॉकडाउन नहीं हुआ है. जिले के नागरिकों का कहना है कि सावधानी ही कोविड 19 का पहला अस्त्र है. जिले में कोविड नियंत्रण में है. लेकिन महारास्ट्र और तेलंगाना सीमा का अंतिम छोर से सटे होने के चलते बॉडर पर निगरानी भी जरूरी है.
सावधानी बरतने की जरुरत
महारास्ट्र और तेलंगाना से राहगीरों का आना जाना हो रहा है. जिसे देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. जिले के तिमेड़ के बाद महाराष्ट्र शुरू हो जाता है. जिले के अंतिम छोर तारालगुड़ा के बाद से तेलंगाना शुरू हो जाता है. इस इलाके के लोगो का आना जाना लगातार जारी है. इसमें अंकुश लगाना चाहिए.
मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे
जिले में कम है कोरोना मरीजों की संख्या
जिले से भी महाराष्ट्र और तेलंगाना से आने वाले को कोविड 19 से सावधानी के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाए. या उनकी कोविड की जांच की जानी चाहिए. बीजापुर में सोमवार को 10 केस सामने आए थे. जिले में अब तक 4 हजार 231 मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में अभी 69 केस ही एक्टिव है. लेकिन जिले में अब भी सावधानी बरतने की जरुरत है.