बीजापुर: जिले में रविवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई है. रविवार की सुबह से ही यहां हल्की बारिश हो रही है. लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. भोपालपटनम इलाके में बीती रात तेज हवा से भोपालपटनम तहसील के लिंगापुर ग्राम पंचायत के कोत्तागुड़ा और रायगड़ा में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में गांव के 4-5 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस आंधी-तूफान में गांव में एक बैल की भी मौत हो गई है. बिजली खंबे टूटकर तार बिखरा हुआ है, इससे गांव में खतरा बना हुआ है. दोनों गांव पूरी तरह से उजड़ गए हैं. लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों को भोजन बनाने में भी काफी दिक्कतें आ रही है.
![Villagers houses destroyed by strong winds](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-03-nukshan-av-cg10026_22062020135125_2206f_1592814085_366.jpg)
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. इस घटना की पूरी जानकारी क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ-साथ भोपालपटनम के तहसीलदार को भी दी गई है. जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक कोत्तागुड़ा और रायगुड़ा के ग्रामीणों को राहत कैंप में रखकर इनके भोजन व्यवस्था की जा रही है.
![Villagers houses destroyed by strong winds](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-03-nukshan-av-cg10026_22062020135125_2206f_1592814085_716.jpg)
पढ़ें- बालोद में रविवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश, खेत-खलिहान हुए जलमग्न
जिला प्रशासन ने दिए जरूरी निर्देश
इसके अलावा बिजली विभाग के कर्मचारियों को तत्काल तार हटाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को घायलों को एंबुलेंस भेजकर तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए अभी क्षेत्र में सक्रिय हैं.