बीजापुर: जिले के भोपालपट्नम में वन विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार गोलागुड़ा के चार युवक बल्ली लाने के लिए जंगल गए हुए थे. जहां वनकर्मी भी पहले से मौजूद थे. चारों ग्रामीणों से पूछताछ के बाद वन विभाग के कर्मी उन्हें भोपालपट्नम डिपो में ले गए, जहां चारों की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई. वन कर्मियों की पिटाई से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद चारों पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
![Villagers filed a case by accusing forest department personnel of assault in bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-02-marpit-av-cg10026_09042020102835_0904f_1586408315_256.jpg)
ग्रामीणों की पिटाई की सूचना पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि 'घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'. बसंत राव ने कहा कि 'एक ओर कोरोना वायरस से सभी परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर वन विभाग के कर्मियों की ये हरकत हैरान करने वाली है'. चारों युवकों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया है. पुलिस अब जांच की बात कह रही है.