बीजापुर: बीजापुर में कांग्रेसियों को धमकाने का आरोप बीजापुर में आईबी और केन्द्रीय सुरक्षा बलों पर लगाया गया है. विक्रम शाह मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखकर इस मामने की ओर ध्यान आकर्षित किया है.
सुरक्षा बलों की गतिविधियों की ओर कराया ध्यान आकर्षित: विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपने पत्र में बीजापुर में आईबी और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की गतिविधियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. उन्होने लिखा है कि, "पिछले दो-तीन माह से विधानसभा क्षेत्र में आईबी और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की गतिविधी मुझे आपत्तिजनक लग रही है. मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारीयों और मेरे स्वयं के अनुभवों से मैं यह कह रहा हूं."
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष को धमकी देने के आरोप: विधायक विक्रम शाह मंडावी ने आगे लिखा कि, "19 दिसंबर को दोपहर में यूथ कांग्रेस के भैरमगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रतन कश्यप के मोबाइल नंबर पर दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने अपना नाम रूद्र सिंह बताया था. कॉल करने वाले ने रतन कश्यप को बोला कि तुम भाजपा के खिलाफ में और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के खिलाफ में कुछ ज्यादा ही लिख रहे हो. लिखना बंद करो, नहीं तो अच्छा न होगा."
विधायक विक्रम शाह मंडावी ने आगे लिखा कि, "इसके बाद 23 जनवरी को रतन कश्यप के मोबाईल पर फिर से उसी नंबर से कॉल आया. इस बार कॉल करने वाले ने रतन कश्यप से पूछा की पिछली बार मैने जो बताया था, उस पर अमल कर रहे हो? फिर से तुम कोई हरकत तो नहीं कर रहे हो? इसके बाद उसने रतन कश्यप से भाजपा से कांग्रेस में प्रवेश किये नकुल ठाकुर का नंबर मांगा था.
यह भी पढ़ें: Priest murder in bastar बीजापुर में मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी की हत्या
केंद्रीय एजेंसियों की गतिविधियां को बताया आपत्तिजनक: विधायक विक्रम शाह मंडावी ने आगे लिखा कि, "दोनों ने उनके द्वारा मुझे दी गई नंबर पर कॉल करने पर अपने आपको आईबी (केन्द्रीय गुप्तचर एजेन्सी) का होना बताया. हमने उनसे कहा कि कैसे आप हमारे ब्लॉक अध्यक्ष को धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र के किसी पार्टी विशेष के बारे में रुझान लिया जाता है. पार्टी की गतिविधियों की भी जानकारी लेते रहते हैं. इससे केंद्रीय एजेंसियों की गतिविधियां आपत्तिजनक लग रही है."