बीजापुर: बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बुधवार को हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा बांटा. इसके तहत भैरमगढ़ ब्लॉक के कोतरापाल में 41, माटवाड़ा में 11 और केशकुतुल में 40 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र बांट गया.
इस दौरान मंडावी ने कहा कि राज्य सरकार वन भूमि पर काबिज पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा दे रही है. सरकार की इस पहल से हितग्राहियों को अपनी भूमि से बेदखल होने की चिंता से मुक्ति मिल गई है. वनाधिकार पट्टा मिलने से अब इन हितग्राहियों को फसल ऋण प्राप्त करने सहित समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने और शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने में सहूलियत होगी.
बड़ी संखाया में कर्मचारी रहे मौजूद
विधायक मंडावी ने वनाधिकार पट्टे प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर उन्नत खेती-किसानी करने की समझाइश दी है. पट्टा वितरण के दौरान बड़ी संखाया में कर्मचारी अधिकारी वहां मौजूद रहे.
वन भूमि में काबिज किसानों को बांटा जा रहा पट्टा
शासन की योजना अनुसार वन भूमि में काबिज किसानों को वन अधिकार पट्टा वितरित किया जा रहा है. वन अधिकार पट्टा के वितरण के लिए विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग पात्रता रखी गई है. इसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के लोगों के लिए अलग पात्रताएं हैं.
- बीजापुर के कोतरापाल में 41हितग्राहियों को बांटा गया पट्टा.
- माटवाड़ा में 11हितग्राहियों को बांटा गया पट्टा.
- केशकुतुल में 40 हितग्राहियों को बांटा गया पट्टा.
पढ़ें: बीजापुर: वन भूमि अधिकार पट्टा योजना से किसानों को हो रहा फायदा
छत्तीसगढ़ शासन की वन भूमि अधिकार पट्टा योजना काफी अच्छी पहल साबित हो रही है. पिछले कई साल से वन भूमि पर खेती कर रहे किसानों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान कर रही है. जिससे किसान काफी खुश हैं. भू स्वामी बनने के बाद जमीन के साथ ही एक बेहतर जीवन भी मिल रहा है. किसान बिना किसी परेशानी के इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.