ETV Bharat / state

Unique protest of MLA wife विधायक की शिक्षिका पत्नी भी कर रहीं आंदोलन, छत्तीसगढ़ में वेतन विसंगति दूर करने की मांग - भोपालपटनम भैरमगढ़ ब्लॉक

छत्तीसगढ़ के 80 हजार से अधिक सहायक शिक्षक वेतन विसंगति के विरुद्ध जिले के हर ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं.अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले बीजापुर जिले के सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठकों की हड़ताल पिछले 4 दिनों से जारी है.हड़ताली शिक्षकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करना शुरु किया है.

bijapur latest news
छत्तीसगढ़ में वेतन विसंगति दूर करने की मांग
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:38 PM IST

बीजापुर : कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी छत्तीसगढ़ सरकार के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए धरना दे रहीं हैं. शिक्षक समग्र फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. विधायक विक्रम शाह मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी कांग्रेस सरकार और अपने पति को चिढ़ाते हुए धरना प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं. विधायक की पत्नी किरण मंडावी प्रधान पाठक के पद पर ब्लाक भैरमगढ़ में तैनात हैं. प्रदेश के शिक्षक इन दिनों पदोन्नति, वेतन भत्तों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक की पत्नी भी अपने साथियों का साथ दे रही हैं.

bijapur latest news
वेतन विसंगति दूर करने की मांग के लिए रंगोली बनाकर विरोध

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग : . हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने धरना स्थल पर रंगोली बनाकर और हाथों में मेंहदी लगाकर विरोध जताया है.वहीं सर्व आदिवासी समाज ने धरना स्थल पर आकर मांगों का समर्थन किया .बीजापुर,भैरमगढ़,भोपालपटनम और उसूर में असहायक शिक्षक और प्रधान पाठक धरना स्थल पर रोज नए और अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मेहंदी और रंगोली बनाकर विरोध : बीजापुर ब्लॉक के शिक्षकों ने चिलचिलाती धूप में रंगोली बनाकर और भोपालपटनम भैरमगढ़ ब्लॉक में हाथों में मेंहदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.इसी बीच सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तलांडी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने धरना स्थल पहुंचकर शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया. बीजापुर जिले के 974 सहायक शिक्षक और प्राथमिक प्रधान पाठक अपनी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने को लेकर 6 फरवरी से हड़ताल में बैठे हुए है. जिसके कारण जिले के समस्त प्राथमिक शालाओं में तालाबंदी की संभावना बनी हुई है.जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें- निशानेबाज विधायक का वीडियो हो रहा वायरल


बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी : जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ सहायक और समग्र शिक्षक के बैनर तले बीजापुर जिले के समस्त सहायक शिक्षक प्रधान पाठक पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीजापुर ब्लॉक के शिक्षकों ने चिलचिलाती धूप में रंगोली बनाकर प्रदर्शन किया.ब्लॉक स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नही होती है तो आने वाले दिनों में रणनीति बनाकर निश्चित ही प्रान्त स्तर पर एक बड़ा आंदोलन की तैयारी की जाएगी.''

बीजापुर : कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी छत्तीसगढ़ सरकार के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए धरना दे रहीं हैं. शिक्षक समग्र फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. विधायक विक्रम शाह मंडावी की पत्नी किरण शाह मंडावी कांग्रेस सरकार और अपने पति को चिढ़ाते हुए धरना प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं. विधायक की पत्नी किरण मंडावी प्रधान पाठक के पद पर ब्लाक भैरमगढ़ में तैनात हैं. प्रदेश के शिक्षक इन दिनों पदोन्नति, वेतन भत्तों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक की पत्नी भी अपने साथियों का साथ दे रही हैं.

bijapur latest news
वेतन विसंगति दूर करने की मांग के लिए रंगोली बनाकर विरोध

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग : . हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने धरना स्थल पर रंगोली बनाकर और हाथों में मेंहदी लगाकर विरोध जताया है.वहीं सर्व आदिवासी समाज ने धरना स्थल पर आकर मांगों का समर्थन किया .बीजापुर,भैरमगढ़,भोपालपटनम और उसूर में असहायक शिक्षक और प्रधान पाठक धरना स्थल पर रोज नए और अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मेहंदी और रंगोली बनाकर विरोध : बीजापुर ब्लॉक के शिक्षकों ने चिलचिलाती धूप में रंगोली बनाकर और भोपालपटनम भैरमगढ़ ब्लॉक में हाथों में मेंहदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.इसी बीच सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तलांडी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने धरना स्थल पहुंचकर शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया. बीजापुर जिले के 974 सहायक शिक्षक और प्राथमिक प्रधान पाठक अपनी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने को लेकर 6 फरवरी से हड़ताल में बैठे हुए है. जिसके कारण जिले के समस्त प्राथमिक शालाओं में तालाबंदी की संभावना बनी हुई है.जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें- निशानेबाज विधायक का वीडियो हो रहा वायरल


बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी : जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ सहायक और समग्र शिक्षक के बैनर तले बीजापुर जिले के समस्त सहायक शिक्षक प्रधान पाठक पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीजापुर ब्लॉक के शिक्षकों ने चिलचिलाती धूप में रंगोली बनाकर प्रदर्शन किया.ब्लॉक स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नही होती है तो आने वाले दिनों में रणनीति बनाकर निश्चित ही प्रान्त स्तर पर एक बड़ा आंदोलन की तैयारी की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.