ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर - बीजापुर में विकास कार्यों का लेंगे जायजा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. नित्यानंद राय बीजापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

Collector Katra held a meeting
कलेक्टर कटरा ने की मीटिंग
author img

By

Published : May 4, 2022, 7:53 AM IST

Updated : May 4, 2022, 12:40 PM IST

बीजापुर: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. नित्यानंद राय आज बीजापुर पहुंचेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (Collector Rajendra Kumar Katara) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी बैठक की. इस बैठक में डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ए वाष्णैव सहित जिला पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज

मंत्री नित्यानंद राय पहुंचेंगे बीजापुर: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज 1 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से बीजापुर पहुंचेंगे. नित्यानंद राय पहले सभी जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद बीजापुर में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे. बीजापुर नक्सल प्रभाव जिला है, लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है. जंगलों में जवानों को तैनात किया गया है.

5 मई को रवाना होंगे रायपुर: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात्रि भोजन करेंगे. वे 5 मई को सुबह बीजापुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

बीजापुर पहुंच रहे बीजेपी कार्यकर्ता: मंत्री के आने की खबर के बाद जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लॉक के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता बीजापुर पहुंच रहे हैं. बीजापुर प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. भाजपा के पूर्व विधायक समेत पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं.

बीजापुर: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. नित्यानंद राय आज बीजापुर पहुंचेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (Collector Rajendra Kumar Katara) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी बैठक की. इस बैठक में डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ए वाष्णैव सहित जिला पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज

मंत्री नित्यानंद राय पहुंचेंगे बीजापुर: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज 1 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से बीजापुर पहुंचेंगे. नित्यानंद राय पहले सभी जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद बीजापुर में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे. बीजापुर नक्सल प्रभाव जिला है, लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है. जंगलों में जवानों को तैनात किया गया है.

5 मई को रवाना होंगे रायपुर: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात्रि भोजन करेंगे. वे 5 मई को सुबह बीजापुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

बीजापुर पहुंच रहे बीजेपी कार्यकर्ता: मंत्री के आने की खबर के बाद जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लॉक के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता बीजापुर पहुंच रहे हैं. बीजापुर प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. भाजपा के पूर्व विधायक समेत पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं.

Last Updated : May 4, 2022, 12:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.