ETV Bharat / state

बीजापुर: बच्चों की पहली पाठशाला बनकर तैयार, दो और नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण - Construction of Anganwadi building in Bijapur

बीजापुर के कडेनार में दो और नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है.

two-new-construction-of-anganwadi-building
नए आंगनबाड़ी भवन
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 12:16 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे अंदुरूनी ग्राम पंचायत कडेनार में आंगनबाड़ी निर्माण के काम पूरे हो चुके हैं. यहां मडियंम पारा कडेनार और इसके आश्रित ग्राम चेरकंटी के स्कूल पारा में स्वीकृत किए गए 2 आंगनबाड़ी निर्माण का काम पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में यहां बच्चे अपने जीवन का पहला अक्षर ज्ञान सीखेंगे और गर्भवती माताओं की ममता को पक्की छत की सुविधा मिलेगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना के तहत कडेनार में 6.45 लाख की लागत से 2 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास परियोजना के मद से ग्राम पंचायत कडेनार में आंगनबाड़ी केंद्र मडियंम पारा कडेनार और इसके आश्रित ग्राम चेरकंटी के स्कूल पारा में स्वीकृत किए गए हैं, जो अब पूरे हो चुके हैं.

पढ़ें- कलेक्टर और एसपी ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का जायजा


आंगनबाड़ी भवन के बनने से बच्चे खुश
स्कूल पारा कडेनार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा दुर्गम बताती हैं कि आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण पहले हम आंगनबाड़ी को किराए के कच्चे मकान पर लगाते थे. वर्तमान में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के चलते पोषक, राशन घर-घर पहुंचा रहे थे. उन्होंने कहा कि भवन मिल जाने से वे सभी बहुत खुश हैं और उनकी सभी समस्या हल हो जाएंगी. कार्यकर्ता ने कहा कि आंगनबाड़ी में 6 महीने से 3 साल तक के 40 बच्चे और 3 से 6 साल तक के 35 बच्चें शामिल हैं. इसके अलावा तीन पोषक गर्भवती महिला, पांच माताएं और 13 शाला त्यागी बालिका को राशन और पोषक दिया जा रहा है.

बीजापुर: जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे अंदुरूनी ग्राम पंचायत कडेनार में आंगनबाड़ी निर्माण के काम पूरे हो चुके हैं. यहां मडियंम पारा कडेनार और इसके आश्रित ग्राम चेरकंटी के स्कूल पारा में स्वीकृत किए गए 2 आंगनबाड़ी निर्माण का काम पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में यहां बच्चे अपने जीवन का पहला अक्षर ज्ञान सीखेंगे और गर्भवती माताओं की ममता को पक्की छत की सुविधा मिलेगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना के तहत कडेनार में 6.45 लाख की लागत से 2 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास परियोजना के मद से ग्राम पंचायत कडेनार में आंगनबाड़ी केंद्र मडियंम पारा कडेनार और इसके आश्रित ग्राम चेरकंटी के स्कूल पारा में स्वीकृत किए गए हैं, जो अब पूरे हो चुके हैं.

पढ़ें- कलेक्टर और एसपी ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का जायजा


आंगनबाड़ी भवन के बनने से बच्चे खुश
स्कूल पारा कडेनार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा दुर्गम बताती हैं कि आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण पहले हम आंगनबाड़ी को किराए के कच्चे मकान पर लगाते थे. वर्तमान में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के चलते पोषक, राशन घर-घर पहुंचा रहे थे. उन्होंने कहा कि भवन मिल जाने से वे सभी बहुत खुश हैं और उनकी सभी समस्या हल हो जाएंगी. कार्यकर्ता ने कहा कि आंगनबाड़ी में 6 महीने से 3 साल तक के 40 बच्चे और 3 से 6 साल तक के 35 बच्चें शामिल हैं. इसके अलावा तीन पोषक गर्भवती महिला, पांच माताएं और 13 शाला त्यागी बालिका को राशन और पोषक दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.