बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की टीम ने महिला समेत एक नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की है. सुरक्षाबलों की टीम गश्त के दौरान हिंगुम गांव और इदेर गांव पहुंची, जहां सुरक्षाबलों ने हिंगुम के जंगल में भागते हुए एक महिला और एक पुरुष को देखा. सुरक्षाबलों ने फौरन घेराबंदी की और दोनों को पकड़कर पूछताछ की.
जिसमें पुरुष की पहचान नक्सली संगठन में शामिल मंगलू फरसा, हिंगुम गांव के निवासी के रूप में हुई. मंगलू फरसा वर्तमान में इदेर जनताना सरकार (RPC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत था. वहीं महिला नक्सली कोपे फरसा वर्तमान में माटवाड़ा एलओएस के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत थी, जिसके खिलाफ थाना जांगला में अपराध दर्ज है. इसके साथ ही इनके खिलाफ स्थाई वारंट भी लंबित होना पाया गया है.
पढ़ें:जगदलपुरः नक्सली के घर छापेमारी कर जवानों ने बरामद की नक्सल सामग्री, 4 IED निष्क्रिय
कई घटनाओं में शामिल थे दोनों नक्सली
नक्सली संगठन में सक्रिय रहते हुए मंगलू फरसा कई विभिन्न घटनाओं में शामिल था. नवंबर 2018 की रात में भैरमगढ़ एरिया कमिटी के कमांडर चन्द्रन्ना के साथ मिलकर अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. वहीं महिला नक्सली कोपे फरसा वर्तमान में माटवाड़ा एलओएस के सक्रिय सदस्या के रूप में कार्य कर रही थी. साल 2019 में माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर रमेश ने इसे माटवाड़ा एलओएस सदस्य के रूप में भर्ती किया था. नक्सली संगठन में सक्रिय रहते हुए वो कई घटनाओं में सक्रिय थी. फिलहाल दोनों नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें गिरफ्तार नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने गिरफ्तार मंगलू फरसा पर दो इनाम घोषित किया था.