बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरू से जिला पुलिस बल टुंगेली, अम्बेली और हुरेर्नार में सर्चिंग कर रहा था. इस क्रम में हुरेर्नार एवं अम्बेली से माओवादी घटना में शामिल 02 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम बोन्जो कवासी (32 वर्ष) है. वह पटेलपारा अम्बेली का रहने वाला है. जबकि दूसरे का नाम कोसो मुचाकी (25 वर्ष) है और यह हुरेर्नार गांव का रहने वाला है.
दोनों को वैधानिक कार्रवाई के बाद भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार नक्सली बोन्जो कवासी यह (जन मिलिशिया सदस्य) थाना कुटरू क्षेत्र के अन्तर्गत अम्बेली नाला के पास पुलिस बल पर आईईडी (IED) विस्फोट करने की घटना में शामिल था. घटना में 01 प्रधान आरक्षक शहीद हुए थे और 01 आरक्षक को चोट आई थी. वहीं कोसो मुचाकी थाना कुटरू (जन मिलिशिया सदस्य) 10 जुलाई 2021 को ग्राम अम्बेली के ग्रामीण बामन पोयाम के अपहरण कर हत्या की घटना में शामिल था. इन दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना कुटरू में वैधानिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया.
अंदरूनी गांवों में भी पुलिस को मिल रहा ग्रामीणों का सहयोग
भैरमगढ़, उसूर और भोपालपटनम समेत बीजापुर ब्लॉक के अंदरूनी गांव में भी पुलिस को ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इन इलाकों में पुलिस ने अपना सूचना तंत्र मजबूत कर लिया है. अंदरूनी गांव के लोगों को जिस हिसाब से नक्सली परेशान किया करते थे, अब उनसे तंग आकर ग्रामीण पुलिस को नक्सलियों की सूचना उपलब्ध कराते हैं, जिसके चलते नक्सली अब बैकपुट नजर आ रहे हैं.