ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दो स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:31 PM IST

पुलिस ने दो स्थाई वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ 18 से ज्यादा मामले दर्ज है.

दो स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर तैनात बासागुड़ा और कोबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सली घटनाओं में शामिल दो स्थाई वारंटी को मल्लेपल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों पर 18 मामलों में केस दर्ज है.

दो स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार

नक्सली घटनाओं में शामिल उइका सोमलू के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल है.

वहीं दूसरा आरोपी उइका लखमू के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा, लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल है.

दोनों आरोपी बीते कई दिनों से फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने मल्लेपल्ली गई थी, जहां से घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर तैनात बासागुड़ा और कोबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सली घटनाओं में शामिल दो स्थाई वारंटी को मल्लेपल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों पर 18 मामलों में केस दर्ज है.

दो स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार

नक्सली घटनाओं में शामिल उइका सोमलू के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल है.

वहीं दूसरा आरोपी उइका लखमू के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा, लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल है.

दोनों आरोपी बीते कई दिनों से फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने मल्लेपल्ली गई थी, जहां से घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Intro:13 वर्षो से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त 02 आरोपी स्थाई वारंटी पकड़े गये, कुल 18 मामलों में के थे आरोपी थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 204 की बड़ी सफलता*
जिला बल एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन, नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश में सूरनार, मल्लेपल्ली की ओर रवाना हुये थे ।

                  Body:मल्लेपल्ली से नक्सली घटनाओं में शामिल 02 आरोपी स्थाई वारंटियों को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया :-
. उईका सोमलू पिता पिड़से उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया साकिन मल्लेपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पद- डीएकेएमएस अध्यक्ष* उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में पंजीबद्ध 08 मामलों में 08 स्थाई वांरट लंबित है जो हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, बल्वा एवं आर्म्स एक्ट की घटनाओं में शामिल रहा है ।
2. उईका लखमू पिता टोक्के उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया साकिन मल्लेपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर पद- रेंज कमेटी अध्यक्ष* उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में पंजीबद्ध 10 मामलों में कुल 10 स्थाई वारंट लंबित है जो हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बल्वा, लोक सम्पत्ति को नुकशान पहुचाना, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर बड़े घटनाओं में शामिल रहा है ।

Conclusion:थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी द्वारा उक्त दोनो फरार नक्सली आरोपी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई । आज थाना बासागुड़ा में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.