बीजापुर: नक्सल सहयोगियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उसूर इलाके से दो नक्सल सहयोगियों को विस्फोटक समान और नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation ) के लिए पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी. इसी दौरान टीम को नक्सल सामाग्री की सूचना मुखबिर से मिली. (two Naxal associates arrested )
उसूर थाना से सुरक्षाबलों ने उसूर-गलगम मार्ग के मध्य कार्रवाई में 2 फीट लंबा कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और नगद 26 हजार 770 रुपए के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि यह नक्सली नक्सल सहयोगी है.
नक्सलियों को समान पहुंचाने निकाला था घर से
पकड़ा गया आरोपी पापैया ने कहा कि विस्फोटक और नगद उसे नक्सली कमांडर अकीला से मिला है. अपने सहयोगी माड़वी अंदा के साथ डिप्टी कमांडर मुया तक इसे पहुंचाने का काम दिया गया है. सहयोगी इंदिरापारा नड़पल्ली के पास उसका इंतजार भी कर रहा है. सुरक्षाबलों ने पापैया के बताए ठिकाने से दूसरे सहयोगी माड़वी आंदा को भी गिरफ्तार किया. पकड़ा गया नक्सली सहयोगी उसूर के तुमीरगुड़ा निवासी है.
विस्फोटक के साथ नगद बरामद
गिरफ्तार नक्सली सहयोगी माड़वी आंदा के पास से भी पुलिस ने नक्सल सामाग्री को बरामद किया है. उसके पास से बड़ी मात्री में विस्फोटक बरामद हुआ है. उसके पास से कार्डेक्स वायर, अमोनिया नाइट्रेट 700 ग्राम, 200 ग्राम सल्फर, टिफिन बम और एक लाख रुपये कैश जब्त किया गया है.
अपने बीच मौजूद हैं अर्बन नक्सल, पहचानना काफी मुश्किल: नक्सल एक्सपर्ट
पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई
राजनांदगांव में मानपुर थाना के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र परदोनी गांव से पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक नक्सल सहयोगी (helper of naxalites) को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सल सहयोगी का नाम दिलीप दुग्गा है. पुलिस को उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, तार और बम बनाने की सामग्री के साथ ही बैनर-पोस्टर मिला था.
अर्बन नक्सलियों पर पुलिस की नजर
शासन-प्रशासन ये भली भांति जानते हैं कि नक्सल संगठन जंगल में बिना सप्लाई के काम नहीं कर सकते हैं. सालों से नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों में अपना संगठन चला रहे हैं. इस दौरान कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसके लिए नक्सलियों को बड़े सप्लाई की जरूरत होती है. खाद्य के साथ ही विस्फोटक हथियार की भी जरूरत होती है. इन सब के लिए उनकी मदद शहरी इलाकों में रहने वाले नक्सली सहयोगी करते हैं. इन्हें अर्बन नक्सली भी कहा जाता है. पुलिस ने साल 2020 के अप्रैल, मई, जून और जुलाई में कई नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया. इनमें करोड़ों रुपए नक्सलियों को देने वाला आरोपी वरुण जैन भी शामिल था. (Urban Naxalites)
पुलिस ने 2020 के जून महीने में बस्तर संभाग से कुल 21 नक्सली मददगारों को धर दबोचा था और इनके पास से नक्सलियों को सप्लाई करने वाला सामान बरामद किया है. पुलिस इन नक़्सल मददगारों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही थी.
- जून महीने में पुलिस ने नक्सलियों के 21 मददगारों को धर दबोचा
- 13 नक्सल सहयोगी कांकेर जिले से अरेस्ट किए गए
- 6 नक्सल मददगार सुकमा जिले से पकड़े गए
- 2 नक्सल सहयोगी दंतेवाड़ा से हुए गिरफ्तार