बीजापुर: जिले में संचालित नक्सली विरोधी जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम गुरुवार को एरिया डॉमिनेशन के लिए पेद्दाकोड़ेपाल की ओर निकली थी. एरिया डॉमिनेशन के दौरान नदी पारा करते हुए दो नक्सलीयों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार किए गए नक्सली भूमकाल मिलिशिया सदस्य और पोटेनार सीएनएम के सदस्य हैं. गिरफ्तार किए गए नक्सली दो टिप्पर और 01 ट्रेक्टर की आगजनी की घटना में शामिल थे.
नदी पार करते वक्त पकड़े गए नक्सली: पकड़े गये माओवादी 14 मार्च को मिनगाचल नदी पार से रेत परिवहन कर रहे 02 टिप्पर और 01 ट्रेक्टर की आगजनी की घटना में शामिल थे. वही गिरफ्तार नक्सली सुखराम पूनेम भूमकाल जो नक्सल संगठन मिलिशिया का सदस्य है और दूसरा नक्सली मोटू मुचाकी जो पोटेनार सीएनएम का सदस्य है. पकड़े गये माओवादियों को थाना नैमेड़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Bijapur : तीन किलो का आईईडी बरामद, मौके पर बीडीएस ने किया डिफ्यूज
अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिस की टीमें एक्टिव: लगातार पुलिस सर्चिंग से माओवादी गिरफ्तार करने और आत्म समर्पण कराने मे सफलता जरूर मिल रही है. लेकिन माओवादी कही ना कहीं, किसी ना किसी प्रकार से घटनाओं को अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं. नक्सली विरोधी जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम लगातार क्षेत्र में एक्टिव है और नक्सलियों के आतंक में अंकुश लगाने के काम में जुटी हुई है. लेकिन बवजूद इसके नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bijapur: नक्सली मुठभेड़ के बाद आईईडी डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका, डीआरजी जवान घायल