जगदलपुर: बीजापुर नक्सली हमले में शनिवार को सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए. वह 12 फरवरी को रोड ओपनिंग पार्टी को लेकर बीजापुर में सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला बोल दिया. इस फायरिंग में असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए. शहीद शशि भूषण का पार्थिव शरीर जगदलपुर में सीआरपीएफ बटालियन में लाया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जवानों ने अपने वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दी.
नक्सलियों ने घात लगाकर किया था हमला
शनिवार को बीजापुर के बासागुड़ा थाने में सीआरपीएफ बटालियन की एक टुकड़ी पुतकेल गांव की ओर रवाना हुई थी. इस टीम में रोड ओपनिंग पार्टी भी शामिल थी. जब यह टीम पुतकेल गांव के करीब डोंगलचिता नदी के पास पहुंची तो घात लाे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते तब तक इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए. जबकि एक जवान इस हमले में घायल हो गया. जवान का नाम अप्पा राव बताया जा रहा है. हमले के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों के हथियार भू लूट लिए
बीजापुर नक्सली हमले पर बोले धरमलाल कौशिक, भूपेश सरकार ने नक्सलियों के सामने घुटने टेके
शशि भूषण तिर्की को श्रद्धांजलि देने उमड़े अधिकारी और जवान
नक्सली हमले में शहीद शशि भूषण तिर्की को कई अधिकारियों और जवानों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में बस्तर आईजी पी सुंदरराज, बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के अलावा सीआरपीएफ बटालियन के आला अधिकारी मौजूद थे. शहीद शशि भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर उनके गृहगाम के लिए रवाना कर दिया गया है
शशि भूषण तिर्की के पिताजी का नाम स्टीफन तिर्की था. वह बीएसएफ में थे. करीब तीन वर्ष पूर्व उनकी मां का निधन हुआ था. शशि भूषण तिर्की की पत्नी का नाम पुष्पा मंजुला मिंज है. वह बेहरीनबासा की रहने वाली हैं. शशि भूषण के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा अनिकेत तिर्की पांचवीं कक्षा में पढ़ता है.छोटी बेटी ऐनी अनीशा तिर्की दो वर्ष की हैं. सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि असिस्टेंट कमांडेंट शशिभूषण तिर्की सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे. शहीद कमांडेंट का परिवार फिलहाल रांची में रहता है.