बीजापुर: बीजापुर जिले के मद्देड से करीब तीन किलो मीटर दूर वंगापल्ली ग्राम पंचायत में बिजली ट्रांसफार्मर में जबरदस्त शार्ट सर्किट हो गया. अचानक गांव में अंधेरा छा गया. वही करीब 100 घरों के लोगों को लालटेन और मोमबत्ती के सहारे अधेरे में रात गुजारने को मजबूर होने पड़ें.
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने देसी अंदाज में परिवार के साथ खेली होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
वंगापल्ली पंचायत के सरपंच ने बिजली विभाग में फोन कर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने की सूचना दी गई. बावजूद इसके बिजली विभाग से कोई भी कर्मचारी अब तक वंगापल्ली में शार्ट सर्किट ट्रांसफॉर्मर को सुधार या बदलने नही पहुंचे. उल्लेखनीय है कि वंगापल्ली ग्राम पंचायत नदी किनारे बसा हुआ है, जहां जंगली जानवरों के अलावा नक्सली घटना का भय भी बना रहता है.
बंगापल्ली के आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि कुछ छात्रों की आनलाइन परीक्षा भी है, लेकिन बिजली गुल होने से पढ़ाई से भी बाधित हो रही है.