बीजापुर: इलाके के ग्रामीणों को बिना मास्क के देखकर ग्राम मद्देड में स्थानीय कपड़ा व्यवसायी रमेश वलूसा और उनकी पत्नी ने इन्हें निःशुल्क मास्क देने का निर्णय लिया. इसके लिए वे घर पर ही दिनरात मेहनत कर हजारों मास्क की सिलाई कर रहे हैं और लोगों को बांट रहे हैं.
पिछले कई सालों से मद्देड में कपड़े का व्यवसाय कर रहे छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्राम पूसाला निवासी रमेश वलूसा और उनकी पत्नी ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए खुद के खर्च पर ये मास्क तैयार किए हैं. वे इन मास्क को पड़ोसियों, गांववालों और राहगीरों को दे रहे हैं, साथ ही लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. इनके इस पुण्य कार्य में इनकी पत्नी पुष्पलता वलूसा ने भी पूरा सहयोग दिया है.
पूरा परिवार वितरित कर रहा निःशुल्क मास्क
वलूसा परिवार का कहना है कि कोरोना का इलाज संक्रमण से खुद का बचाव करना ही है, इसलिए मास्क लगाकर सुरक्षित रहें. वे लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. राह चलने वाला कोई भी व्यक्ति इनके घर से निःशुल्क मास्क ले सकता है. अभी तक इन्होंने ग्राम मद्देड के धान मंडी में कार्य कर रहे ग्रामीणों, पुजारी पारा, नया पारा और मद्देड से लगे पड़ोसी गांवों गेर्रागुड़ा, संगममपल्ली, उस्कालेड, कोत्तापल्ली, लोदेड, मिनकापल्ली, वंगापल्ली सहित अन्य पड़ोसी गांवों के ग्रामीणों को मुफ्त में मास्क का वितरण किया है.
लोगों को जागरूक भी कर रहे
निःशुल्क मास्क वितरण के इस कार्य में ग्राम मद्देड के उप सरपंच संतोष पुजारी, ग्राम के युवा मिथिलेश मंचारला, करनम श्रीनिवास और विवेक पलचेट्टी ने सहभागिता निभाते हुए निःशुल्क साबुन भी बांटे और कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए.