बीजापुर: भोपालपटनम कोविड केयर सेंटर में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि शिक्षक नरेंद्र मिच्चा कोरोना पॉजिटिव थे, जिनका इलाज किया जा रहा था. शिक्षक की उम्र 41 वर्ष थी जो कोंगुपल्ली का रहने वाला था. शनिवार को शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसे इलाज के लिए भोपालपटनम के रूद्राराम कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था.
सोमवार की शाम 7 बजे बाथरूम में शिक्षक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. शिक्षक ने गमछे को गले बांध कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है. बीएमओ डॉक्टर अजय रामटेके ने बताया कि उस वार्ड में और भी मरीज है.
जांजगीर-चांपा: कोरोना पॉजिटिव युवक ने कोविड केयर सेंटर में लगाई फांसी
उच्चस्तरीय जांच की मांग
साथी शिक्षकों ने इसकी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. शिक्षक की आत्महत्या से शिक्षा विभाग दुख व्याप्त है. युवा शिक्षकों ने बताया कि नरेंद्र बहुत ही मिलनसार और होनहार शिक्षक थे. वे धुर नक्सल प्रभावित इलाके के रहवासी थे. शिक्षक का एक बेटा है. बता दें कि कोरोना काल में जिले के शिक्षा विभाग में करीब 4 लोगों का निधन संक्रमण की वजह से हुआ है.