बीजापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान के बाद जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 19 जून से रोका-छेका का शुभारंभ होगा. इसके साथ ही अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी. जिसके निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण लाल चंद्राकर ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही ग्राम पंचायत के सीमा के भीतर निर्मित गौठान के अंतर्गत 19 जून को विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना है. प्रत्येक गौठान में रोका-छेका प्रारंभ किया जाना है , इसके बाद गांव में मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ना है. रोका-छेका के दौरान प्रशासन शिविर लगाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाएगा. जिसमें मछलीपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा.
प्रबंधन द्वारा रखा जाएगा कम्पोस्ट खाद का विवरण
गांव के चरवाहा और पशु मालिक के माध्यम से रोका-छेका का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. जिसके लिए गौठान प्रबंधन समिति और ऐसे किसान , जिनके पशु गौठान में आते हैं उनके द्वारा संकल्प लिया जायेगा कि पशुओं को खुले में नहीं छोड़ेंगे. बाहर में भटक रहे पशुओं को गौठान में लाने और उनके देखरेख की जिम्मेदारी गौठान प्रबंधन की होगी. इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद का विवरण भी रखा जाएगा. साथ ही गौठानों में स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
पढ़ें :-मानसून की पहली बारिश में भीगा बस्तर, किसानों के खिले चेहरे
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन
गौठानों में पशु चिकित्सा और पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही गौठान में पशुपालन व मछली पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत कृषि , पशुपालन , मछलीपालन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का उदेश्य होगा. गौठानों में मवेशियों के लिए पैरा और चारा संग्रहण और भण्डारण के लिए भी मुहिम चलाया जाएगा.