बीजापुर: भोपालपटनम तहसील में 16 अगस्त से लगातार हो रही बारिश के कारण मीनूर गांव जलमग्न हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इस गांव में जलभराव होने की वजह से पिछले एक हफ्ते से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है. पानी की उफनती धाराओं और उसके नीचे मौजूद चट्टानों ने मोटरबोट के विकल्प पर भी दुविधा की स्थिति बना रखी है.
16 अगस्त से ही इस क्षेत्र में SDM, जनपद पंचायत सीईओ और तहसीलदार लगातार दौरे कर रहे थे. दो दिन कम बारिश होने से शनिवार को मीनूर के ग्रामवासियों तक पहुंचने का मौका मिल पाया. SDM उमेश कुमार पटेल ने विभिन्न विभागों से आवश्यक समन्वय करके बाढ़ में फंसे ग्रामीणों से संपर्क किया गया. होमगार्ड के जवानों के साथ, तहसीलदार शिवनाथ बघेल ग्राम मीनूर पहुंचे. मीनूर के ग्रामीणों के पशु, मकान और खेत को हुई क्षति के आकलन और प्रकरण बनान के लिए पटवारी भी गांव पहुंचे.
पढ़ें-बीजापुर: लगातार हो रही बारिश से टापू बने कई गांव, सड़क मार्ग हुआ बंद
आवश्यक राशन सामग्री कराई गई उपलब्ध
ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के लिए दवा सहित स्वास्थ्य विभाग के लोग साथ हैं. पंचायत विभाग की ओर से आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ जनपद पंचायत सीईओ मनोज बंजारे ने बाढ़ प्रभावितों को राशन उपलब्ध कराया. ट्राईबल विभाग की ओर बाढ़ पीड़ितों को कंबल भी बांटा गया है.