बीजापुर: इन दिनों बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी भोपालपट्टनम के दौरे पर हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ग्राम उन्होंने पेद्दामटूर, यापला, सेंडरापल्ली, केसाईगुडा, दूधेड़ा और दंपाया क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगभग 5 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से तालाबों के जीर्णोद्धार की मांग को पूरा किया. इन ग्राम पंचायतों में कृषि को बढ़ावा देने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार बहुत जरूरी था.
किसानों को होगा लाभ
इन तालाबों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की लगभग 3 हजार एकड़ तक की कृषि भूमि को सिंचित किया जा सकता है. तालाबों का जीर्णोद्धार होने से सिंचाई के लिए पानी खेतों तक पहुंचने में आसानी होगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया. इससे इलाके के किसानों में खुशी का माहौल है.
विधायक विक्रम शाह ने दी भद्रकाली गांव को पर्यटक केंद्र बनाने की स्वीकृति
बीजेपी पर साधा निशाना
एक सवाल के जवाब में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक रायपुर में ही रहकर भूमिपूजन करते थे और निर्माण कार्य की जानकारी न तो गांव के लोगों को होती थी और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को होती थी, लेकिन अब शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन सीधे निर्माण स्थल पर हो रहा है, जहां गांव के लोग उपस्थित होकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं. ये परिवर्तन क्षेत्र में दिखने लगा है.
बीजापुर: विधायक विक्रम शाह ने की चेक डैम बनाने की घोषणा
जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद पंचायत अध्यक्ष मरपल्ली निर्मला, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, जनपद सदस्य अश्विनी यालम, सुनील गुरला, सांसद प्रतिनिधि कुशाल खान, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, सालीकराम नागवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता बब्बू राठी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपट्टनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, महामंत्री केजी सत्यम, वरिष्ठ कांग्रेसी मिच्चा समैया, भोपालपट्टनम क्षेत्र के सरपंचगण, पंचगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.