ETV Bharat / state

Politics On Target Killing : बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर बीजापुर में टेंशन, महेश गागड़ा का विक्रम मंडावी पर हमला - Politics On Target Killing

Politics On Target Killing छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा नेताओं के टारगेट किलिंग का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. दरअसल 21 जून को नक्सलियों ने पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या कर दी थी. जिसके बाद आज पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इसे राजनीतिक हत्या बताया और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी की नीयत पर सवाल उठाया है.

BJP Leaders Target Killing
बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर सियासत
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:19 PM IST

बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर सियासत

बीजापुर: जिले में भाजपा नेताओं की सिलसिलेवार हत्या पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. गागड़ा ने भाजपा नेताओं की हत्या को ना सिर्फ टारगेट किलिंग बताया है. बल्कि राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप भी लगाया है. बस्तर संभाग में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या नक्सली कर रहे हैं.

बीजापुर में 21 जून को इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद भाजपा टारगेट किलिंग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: 21 जून को भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री काका अर्जुन की हत्या नक्सलियों ने कर दी. इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए गागड़ा ने कहा कि "हत्या के एक दिन पहले बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी आवापल्ली के दौरे पर थे. विधायक के दौरे के वक्त ही भाजपा नेता की हत्या से कई सवाल खड़े होते हैं. घटना को देख पहली नजर में ऐसा लगता है कि, यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये. जांच के दायरे में विधायक मण्डावी को भी शामिल किया जाना चाहिए."

नक्सलियों ने फेंका था पर्चा: 21 जून को भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री काका अर्जुन की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नक्सलियों ने वहां पर पर्चे भी फेंके थे, पर्चे में माओवादी मद्देड एरिया कमेटी ने, बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. नक्सलियों ने भाजपा नेता को बीजेपी में काम न करने की चेतावनी दी थी.

बीजापुर में सक्रिय महिला नक्सली कमांडर तेलंगाना सीमा पर गिरफ्तार
Tiffin Bomb Found In Bijapur : नक्सलियों के आईईडी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया डिकोड
एड्समेटा घटना की रिपोर्ट पर बघेल सरकार कार्रवाई करे: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

बस्तर में कब कब हुई बीजेपी नेताओं की हत्या: बस्तर में लगातार नक्सली बीजेपी नेताओं को मौत के घाट उतार रहे हैं. बीजेपी इसे टारगेट किलिंग बता रही है.

  1. 16 जनवरी 2023 को बस्तर में बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम का मर्डर.
  2. 05 फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की हत्या.
  3. 10 फरवरी को नारायणपुर में बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू का मर्डर.
  4. 11 फरवरी को दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता रामधर अलामी की हत्या.
  5. 21 जून को बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या.

बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर सियासत

बीजापुर: जिले में भाजपा नेताओं की सिलसिलेवार हत्या पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. गागड़ा ने भाजपा नेताओं की हत्या को ना सिर्फ टारगेट किलिंग बताया है. बल्कि राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप भी लगाया है. बस्तर संभाग में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या नक्सली कर रहे हैं.

बीजापुर में 21 जून को इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद भाजपा टारगेट किलिंग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है.

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: 21 जून को भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री काका अर्जुन की हत्या नक्सलियों ने कर दी. इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए गागड़ा ने कहा कि "हत्या के एक दिन पहले बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी आवापल्ली के दौरे पर थे. विधायक के दौरे के वक्त ही भाजपा नेता की हत्या से कई सवाल खड़े होते हैं. घटना को देख पहली नजर में ऐसा लगता है कि, यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये. जांच के दायरे में विधायक मण्डावी को भी शामिल किया जाना चाहिए."

नक्सलियों ने फेंका था पर्चा: 21 जून को भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री काका अर्जुन की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नक्सलियों ने वहां पर पर्चे भी फेंके थे, पर्चे में माओवादी मद्देड एरिया कमेटी ने, बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. नक्सलियों ने भाजपा नेता को बीजेपी में काम न करने की चेतावनी दी थी.

बीजापुर में सक्रिय महिला नक्सली कमांडर तेलंगाना सीमा पर गिरफ्तार
Tiffin Bomb Found In Bijapur : नक्सलियों के आईईडी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया डिकोड
एड्समेटा घटना की रिपोर्ट पर बघेल सरकार कार्रवाई करे: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा

बस्तर में कब कब हुई बीजेपी नेताओं की हत्या: बस्तर में लगातार नक्सली बीजेपी नेताओं को मौत के घाट उतार रहे हैं. बीजेपी इसे टारगेट किलिंग बता रही है.

  1. 16 जनवरी 2023 को बस्तर में बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम का मर्डर.
  2. 05 फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की हत्या.
  3. 10 फरवरी को नारायणपुर में बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू का मर्डर.
  4. 11 फरवरी को दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता रामधर अलामी की हत्या.
  5. 21 जून को बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.