बीजापुर : थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली, सावनार तोड़का जंगल की तरफ सीआरपीएफ के साथ पुलिस पार्टी नक्सल सर्चिंग अभियान में निकली थी. तभी सावनार तोड़का के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर BGL से हमला कर दिया.इसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी कार्रवाई की. DRG, STF और सीआरपीएफ 85 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी है.
घात लगाकर किया हमला : बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे सावनार तोड़का के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर BGL से हमला किया था. उसके बाद आत्मसुरक्षा के लिए पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की.इसके बाद कुछ देर तक दोनों ही पक्षों में मुठभेड़ चलती रही.आधे घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग गए. इसके बाद जवानों ने जंगल में सर्च अभियान चलाया है. इस हमले में किसी भी जवान के हताहत होने की जानकारी नहीं है. सर्चिंग में DRG, STF और केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी से पुल को उड़ाकर रास्ता किया बाधित
एक दिन पहले उड़ाया था पुल : आपको बता दें कि नक्सलियों ने इस इलाके में एक दिन पहले आईईडी ब्लास्ट करके पुल को उड़ाया था. गंगालूर मार्ग पर किकलेर के पास ब्लास्ट करके पुल को उड़ाया गया. ये ब्लास्ट नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए किया था.लेकिन इस ब्लास्ट की चपेट में कोई नहीं आया. पुलिस पार्टी को पता चलते ही पुलिस बल और पुलिस अधिकारी, CRPF के जवान घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद ब्लास्ट किए गए मार्ग की मरम्मत करके उसे दोबारा शुरु किया गया. हफ्ते भर में नक्सलियों ने इस इलाके में तीन आईईडी ब्लास्ट किए हैं. एटेपाल-तिमेनार आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हुआ. वहीं पाण्डेमुर्गा में एक जवान घायल हुआ था. वहीं गंगालूर सड़क पर बने पुल को नक्सलियों ने उड़ाया है.