ETV Bharat / state

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सामान छोड़ भागे नक्सली

इतावर और लेंड्रा के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है.

Police Naxalite encounter in Bijapur
सामान छोड़ भागे नक्सली
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:50 AM IST

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम, सावनार, कुरचोली, इतावर, लेंड्रा की ओर निकली थी.अभियान के दौरान जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. मौके पर कैंप से 1 नग बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पटाखें, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है.

1 सप्ताह के अंदर पुलिस ने 3 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है. पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से जवानों के हौसले बढ़े हैं. वहीं ग्रामीणों को भी राहत मिल रही है.

पढ़ें-हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल फरार नक्सली गिरफ्तार

दो दिन पहले ही एंटी नक्सल ऑप्रेशन के दौरान सीआरपीएफ 168वीं वाहिनी और डीआरजी की संयुक्त टीम ने तर्रेम सिलगेर मार्ग पर 2.5 किलो का आईईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सड़क के 500 मीटर अंदर IED लगाया था.

नक्सलियों की साजिश हो रही नाकाम

पुलिस की लतागार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. और लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. पुलिस की सूचना ज्यादा होने के कारण नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम, सावनार, कुरचोली, इतावर, लेंड्रा की ओर निकली थी.अभियान के दौरान जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. मौके पर कैंप से 1 नग बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पटाखें, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है.

1 सप्ताह के अंदर पुलिस ने 3 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है. पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से जवानों के हौसले बढ़े हैं. वहीं ग्रामीणों को भी राहत मिल रही है.

पढ़ें-हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल फरार नक्सली गिरफ्तार

दो दिन पहले ही एंटी नक्सल ऑप्रेशन के दौरान सीआरपीएफ 168वीं वाहिनी और डीआरजी की संयुक्त टीम ने तर्रेम सिलगेर मार्ग पर 2.5 किलो का आईईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सड़क के 500 मीटर अंदर IED लगाया था.

नक्सलियों की साजिश हो रही नाकाम

पुलिस की लतागार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. और लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. पुलिस की सूचना ज्यादा होने के कारण नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.