बीजापुर: जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पटकेल के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police Naxalite encounter in Basaguda ) में सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर शांति भूषण तिर्की शहीद (Assistant Commander Shanti Bhushan Tirkey Martyred) हो गए. वे झारखंड के रहने वाले थे. एक जवान भी घायल बताया जा रहा है. बस्तर IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ फिलहाल थम चुकी है. इलाके में सर्चिंग जारी है.
बीजापुर के बासागुड़ा में सीआरपीएफ और नक्सलियों में मुठभेड़ (Encounter between CRPF and Naxalites in Bijapur Basaguda)
बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि 'बासागुड़ा स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान रोड सुरक्षा ड्यूटी पर निकले हुए थे. इसी दौरान ग्राम पुतकेल के आगे डोंगल चिंता नाला के पास पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली फरार हो गए. मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए. एक जवान घायल है. जिसका नाम अप्पाराव बताया जा रहा है. घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है.
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल के लिए अतिरिक्त फोर्स पहुंच चुकी है. इलाके की सर्चिंग की जा रही है.
आखिर गर्मी में ही क्यों नक्सली बड़े हिंसक वारदातों को देते हैं अंजाम, जानिये एक्सपर्ट की राय