बीजापुरः कोलनार के जंगलो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इंद्रावती नदी के किनारे बने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. कैंप से दैनिक उपयोग का सामग्री भी बरामद हुई.
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए हमले में 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने का पुलिस ने दावा किया है. जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के लिए एसटीएफ और डीआरजी की टीम, उतला, छोटेपल्ली, रेखावाया, बोरगा, तकिलोड, कोलनार, घोंट की ओर निकली थी.
महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार
नक्सली कैंप को किया गया ध्वस्त
कोलनार और छोटेपल्ली के बीच जंगल इंद्रावती नदी के किनारे उत्तर में पुलिस टीम ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया है. जिसके बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले. मौके पर ही कैंप से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. मुहिम के तहत पुलिस घायल नक्सलियों की सुरक्षा करने में जुटी है.