बीजापुर: नक्सली विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कोतवाली और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली रर पुलिस पार्टी पर हमला करने का आऱोप है. आरोपी एक जन मिलिशिया सदस्य है. तीन दिनों में पुलिस ने कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जन मिलिशिया सदस्य सुक्का को पटेढ़ा और चेरपाल के बीच जंगलों में पकड़ा पकड़ा गया. गिरफ्तार माओवादी 12 जून 2007 को पोजेज नाला के पास पुलिस पार्टी पर हमला किया था. 27 जुलाई 2007 को पेदाकोरमा कि पहाड़ियों में पुलिस पार्टियों पर फायरिंग और 30 जुलाई को चेरापल में मशीनरी कैंप पर हमला करने की घटनाओं में भी आरोपी शामिल था.
सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका
तीन स्थाई वारंट
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पूर्व की घटनाओं को लेकर तीन स्थाई वारंट लंबित है. फिलहाल नक्सली को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. कल बासागुड़ा इलाके से चार और गंगालुर इलाके से एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया था.
नक्सली भी घटनाओं को दे रहे अंजाम
नक्सली बस्तर में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को बेनूर थाना इलाके के अंतर्गत टेमरु ग्राम और चलका ग्राम के बीच साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने उप सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों की गोली की शिकार एक ग्रामीण महिला भी हुई है. साथ ही मंगलवार की शाम नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इन वाहनों में चार ट्रैक्टर, दो जेसीबी और दो टिप्पर वाहन शामिल है.