बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना भैरमगढ़ से जिला बल की टीम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम टिंडोड़ी पहुंची. जहां से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम मसराम भोगामी बताया जा रहा है, जो कई बड़ी वारदातों में शामिल था.
गिरफ्तार नक्सली पर 15 मई 2018 को ग्राम टिंडोड़ी के रहने वाले लक्ष्मण पोयाम का अपहरण कर हत्या करने का आरोप है. उसके खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 1 स्थाई वारंट भी लंबित था.
गिरफ्तारी के बाद नक्सली को न्यायालय में पेश किया गया. जिले में लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान जारी रखा है. कुछ दिन पहले ही बीजापुर जिला पुलिस की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सली संगठन जन मिलिशिया के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली पर कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.
पढ़ें-बीजापुर: हत्या, आगजनी, लूट, बम ब्लॉस्ट का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता
जिले में लगातार पुलिस की सक्रियता से नक्सली बैकफुट पर है. जिले में आए दिन पुलिस को सफलता मिल रही है. बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है.