ETV Bharat / state

सलवा जुडूम आंदोलन के दौरान 2 ग्रामीणों की हत्या का आरोपी नक्सली 14 साल बाद गिरफ्तार

2006 में 2 लोगों की हत्या केस में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी नक्सली ने 2006 में अपने नक्सली साथियों के साथ खेत में काम कर रहे 2 लोगों की हत्या कर दी थी, और तभी से फरार था.

police-arrested-naxali-in bijapur
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:35 PM IST

बीजापुर: बस्तर रेंज में चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा है. गिरफ्तार नक्सली पर दो ग्रामीणों को जान से मारने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना बीजापुर के निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज के साथ डीआरजी टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया है.

आरोपी नक्सली 14 साल बाद गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली का नाम कोरसा लक्खू है, जो कि पटेलपारा चिलनार का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली पर 2006 में अपने साथी नक्सलियों के साथ मिलकर 2 ग्रामीणों की हत्या का आरोप हैं. वारदात के बाद से कोरसा लक्खू फरार था, जिसे आज चिलनार से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पहले कोरसा लक्खू को संदिग्ध समझकर हिरासत में लिया गया था, बाद में पूछताछ के दौरान इसके नक्सली होने और हत्या की वारदात को अंजाम देने का पता चला. आरोपी स्थाई वारंटी भी है. फिलहाल पुलिस ने कोरसा लक्खू को गिरफ्तार करने के बाद बीजापुर न्यायलय में पेश किया, जहां के उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें : बीजापुर : वाहन में आगजनी करने वाले 6 नक्सली गिरफ्तार

इससे पहले बीजापुर में वाहन में आगजनी करने वाले नक्सली और उनके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बीजापुर के साप्ताहिक बाजार बेदरे जा रही बाजार वाहन को बंदेपारा-छोटे करकेली के पास नक्सलियों ने रोककर गाड़ी से व्यापारियों को उतारा और उसमें लकड़ी डालकर आग लगा दी थी.

बीजापुर: बस्तर रेंज में चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा है. गिरफ्तार नक्सली पर दो ग्रामीणों को जान से मारने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना बीजापुर के निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज के साथ डीआरजी टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया है.

आरोपी नक्सली 14 साल बाद गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली का नाम कोरसा लक्खू है, जो कि पटेलपारा चिलनार का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली पर 2006 में अपने साथी नक्सलियों के साथ मिलकर 2 ग्रामीणों की हत्या का आरोप हैं. वारदात के बाद से कोरसा लक्खू फरार था, जिसे आज चिलनार से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पहले कोरसा लक्खू को संदिग्ध समझकर हिरासत में लिया गया था, बाद में पूछताछ के दौरान इसके नक्सली होने और हत्या की वारदात को अंजाम देने का पता चला. आरोपी स्थाई वारंटी भी है. फिलहाल पुलिस ने कोरसा लक्खू को गिरफ्तार करने के बाद बीजापुर न्यायलय में पेश किया, जहां के उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें : बीजापुर : वाहन में आगजनी करने वाले 6 नक्सली गिरफ्तार

इससे पहले बीजापुर में वाहन में आगजनी करने वाले नक्सली और उनके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बीजापुर के साप्ताहिक बाजार बेदरे जा रही बाजार वाहन को बंदेपारा-छोटे करकेली के पास नक्सलियों ने रोककर गाड़ी से व्यापारियों को उतारा और उसमें लकड़ी डालकर आग लगा दी थी.

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.