बीजापुर: श्रावण मास के पहले दिन राज्य सरकार ने वृहद पौधरोपण के उद्देश्य से मुनगा महाअभियान योजना का शुभारंभ किया है. इसके तहत प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर मुनगा का पौधरोपण किया जा रहा है. इस कड़ी में जिले के कन्या छात्रावास भोपालपटनम और हाई स्कूल रुद्राराम में जनप्रतिनिधियों ने मुनगा का पौधा लगाया है.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम ने मुनगा का पौधा लगया, वहीं जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली ने आम का पौधा लगाया. साथ ही पौधे की रक्षा का भी संकल्प लिया.
पढ़ें: कटघोरा: 'मुनगा महाअभियान' की शुरुआत, विधायक ने लगाये पौधे
रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 हजार पौधों का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत घर-घर में पौधों का वितरण किया जा रहा है. इसमें मुनगा, पपीता, आम, अमरूद, कटहल, नींबू, नीम इत्यादि फलदार और छायादार प्रजाति के पौधे शामिल हैं.
पालपटनम में किया गया पौधरोपण
मुनगा की पौष्टिक और औषधीय महत्व को ध्यान रखते हुए स्कूलों और आवासीय विद्यालयों में अनिवार्य रूप से मुनगा के पौधे रोपे जाएंगे. पौधरोपण के लिए पौधों की पर्याप्त सुलभता उद्यानिकी और वन विभाग के जरिये सुनिश्चित की जायेगी. 6 जुलाई को सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत भोपालपटनम में पौधरोपण किया गया है. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ आवापल्ली समेत कई स्थानों पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.