बीजापुर: प्रदेशभर में 14 दिसंबर से पटवारियों की हड़ताल जारी है, जिसके कारण राजस्व विभाग के कई सारे काम रुके हुए हैं. राजस्व पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं.
पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
प्रदेशभर के पटवारी शासन से अपनी बहुत पुरानी मांगों को मनवाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है. पटवारियों की हड़ताल से किसानों और ग्रामीणों को अपने काम के लिए भटकना पड़ रहा है. हड़ताल के तीसरे दिन धरनास्थल पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश झाडी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के जिला अध्यक्ष सकनी चंद्रैया और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी अपने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ पटवारियों के धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पटवारियों से बातचीत कर उनकी मांगें जानीं.
पढ़ें: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
हड़ताल को भाकपा और जेसीसीजे ने दिया अपना समर्थन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और जेसीसीजे के दोनों नेताओं ने भूपेश सरकार से वादा निभाने की मांग की. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष शंकरलाल कतलम ने संघ की 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दोनों राजनैतिक दलों के प्रमुखों को सौंपा. दोनों ने पटवारी संघ जिंदाबाद के नारे लगाए और संघ की जायज मांगों के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: पटवारियों की हड़ताल ने बढ़ाई परेशानी, राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित
मांग पूरी होने पर हड़ताल खत्म करने की चेतावनी
पटवारी संघ 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहा है. पटवारियों ने दो टूक कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
धान खरीदी हो रही प्रभावित
प्रदेशभर में पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पटवारी संघ की इस हड़ताल का असर धान खरीदी पर भी देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.