बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित भोपालपट्टनम और तिमेड़ इलाके से होकर कोई भी राहगीर महाराष्ट्र या नागपुर जाने के लिए तैयार नहीं होता था, लेकिन अब धीरे-धीरे नक्सली बैकफुट पर है, जिससे लोगों का अब नक्सल इलाके में आवागमन शुरू हो रहा है. इसका मुख्य कारण है कि नक्सल इलाका तिमेड़ के इन्द्रावती नदी पर पुल बन गया है. इससे अब सीमावर्ती राज्य तेलंगाना, महाराष्ट्र जाने में कम समय लगता है. साथ ही डीजल-पेट्रोल की भी खपत कम हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से तमेड़ और भोपलपट्टनम के रास्ते कोई आना जाना नहीं चाहता था, लेकिन अब दिनभर में 10-15 गाड़ियां इस रास्ते आयरनयुक्त गिट्टी लेकर महाराष्ट्र जाती है. पहले लोगों के मन में नक्सलियों का खौफ बना रहता था कि वे वाहनों को आग के हवाले न कर दें, क्योंकि नक्सली इस मार्ग में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
हैदराबाद और नागपुर जाने में लोगों को सुविधा
साथ ही इलाके के लोगों का कहना है पुल बन जाने से महाराष्ट्र, तेलंगाना से छत्तीसगढ़ से रिश्ते नाते और बनते जा रहे हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हैदराबाद, नागपुर की ओर जाने में सुविधा हो रही है. इतना ही नहीं अब पुल के बन जाने से बैलाडीला से आयरनयुक्त गिट्टी रोजाना कई ट्रक महाराष्ट्र के लिए भी भेजा जा रहा है. इससे ठेकेदारों को भी काफी फायदा पहुंच रहा है.