बीजापुर: जिला मुख्यालय से गोरना मनकेली के बीच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारियों, वाहनों और मशीनों की सुरक्षा के लिए बीडीएस की टीम लगातार डिमाइनिंग का कार्य कर रही है. इस दौरान सड़क से दो आईईडी बरामद किए गए, जिसमें एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक बीडीएस की टीम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन गोरना मनकेली सड़क के डिमाइनिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बीडीएस की टीम ने एक दो किलोग्राम का आईईडी बरामद किया. वहीं डिमाइनिंग के दौरान एक आईईडी ब्लास्ट हो गया, जो प्रेसर स्विच से लगाया गया था. इस घटना में आरक्षक निर्मल कुमार शाह को गंभीर चोटें आई है. घायल जवान का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
जानिए नक्सलियों को कहां से और कैसे मिलता है घातक हथियार?
पालनार के ग्रामीणों से मारपीट का आरोप
वहीं दूसरी ओर गंगालूर थाना क्षेत्र से डीआरजी के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक नक्सली भोगम सुदरु को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए नक्सली पर ब्लास्ट करने, गोली चलाने, पालनार के ग्रामीणों से मारपीट करने, गांव से भगाने का आरोप है. पकड़े गए नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं.
EXCLUSIVE: इस दिवाली महिला नक्सलियों को मिलेगा 'सेहत' का ये खास तोहफा
लाल आंतक पर करारा प्रहार
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई से इन दिनों नक्सलियों में खौफ है. पुलिस बल ने लाल आंतक पर करारा प्रहार किया है, जिससे वो बैकफुट पर हैं. ऐसे में बौखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह IED प्लांट कर रहे हैं.