ETV Bharat / state

बीजापुर: सड़क निर्माण के दौरान 2 IED बरामद, एक नक्सली गिरफ्तार - one naxalite arrested

गोरना मनकेली में सड़क निर्माण के दौरान बीडीएस की टीम ने 2 IED बरामद किया है. जिसमें एक आईईडी ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. इस घटना के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

one-naxalite-arrested-with-2-ied-in-gangalur-police-station-area-of-bijapur
डीआरजी के जवानों ने नक्सली को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:46 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय से गोरना मनकेली के बीच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारियों, वाहनों और मशीनों की सुरक्षा के लिए बीडीएस की टीम लगातार डिमाइनिंग का कार्य कर रही है. इस दौरान सड़क से दो आईईडी बरामद किए गए, जिसमें एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

2 IED recovered with Naxalite in Gorna Mankeli of bijapur
बीडीएस की टीम ने 2 IED बरामद किया

जानकारी के मुताबिक बीडीएस की टीम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन गोरना मनकेली सड़क के डिमाइनिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बीडीएस की टीम ने एक दो किलोग्राम का आईईडी बरामद किया. वहीं डिमाइनिंग के दौरान एक आईईडी ब्लास्ट हो गया, जो प्रेसर स्विच से लगाया गया था. इस घटना में आरक्षक निर्मल कुमार शाह को गंभीर चोटें आई है. घायल जवान का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

2 IED recovered with Naxalite in Gorna Mankeli of bijapur
आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल

जानिए नक्सलियों को कहां से और कैसे मिलता है घातक हथियार?

पालनार के ग्रामीणों से मारपीट का आरोप

वहीं दूसरी ओर गंगालूर थाना क्षेत्र से डीआरजी के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक नक्सली भोगम सुदरु को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए नक्सली पर ब्लास्ट करने, गोली चलाने, पालनार के ग्रामीणों से मारपीट करने, गांव से भगाने का आरोप है. पकड़े गए नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं.

2 IED recovered with Naxalite in Gorna Mankeli of bijapur
नक्सली भोगम सुदरु गिरफ्तार

EXCLUSIVE: इस दिवाली महिला नक्सलियों को मिलेगा 'सेहत' का ये खास तोहफा

लाल आंतक पर करारा प्रहार

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई से इन दिनों नक्सलियों में खौफ है. पुलिस बल ने लाल आंतक पर करारा प्रहार किया है, जिससे वो बैकफुट पर हैं. ऐसे में बौखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह IED प्लांट कर रहे हैं.

बीजापुर: जिला मुख्यालय से गोरना मनकेली के बीच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारियों, वाहनों और मशीनों की सुरक्षा के लिए बीडीएस की टीम लगातार डिमाइनिंग का कार्य कर रही है. इस दौरान सड़क से दो आईईडी बरामद किए गए, जिसमें एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

2 IED recovered with Naxalite in Gorna Mankeli of bijapur
बीडीएस की टीम ने 2 IED बरामद किया

जानकारी के मुताबिक बीडीएस की टीम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन गोरना मनकेली सड़क के डिमाइनिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बीडीएस की टीम ने एक दो किलोग्राम का आईईडी बरामद किया. वहीं डिमाइनिंग के दौरान एक आईईडी ब्लास्ट हो गया, जो प्रेसर स्विच से लगाया गया था. इस घटना में आरक्षक निर्मल कुमार शाह को गंभीर चोटें आई है. घायल जवान का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

2 IED recovered with Naxalite in Gorna Mankeli of bijapur
आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल

जानिए नक्सलियों को कहां से और कैसे मिलता है घातक हथियार?

पालनार के ग्रामीणों से मारपीट का आरोप

वहीं दूसरी ओर गंगालूर थाना क्षेत्र से डीआरजी के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक नक्सली भोगम सुदरु को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए नक्सली पर ब्लास्ट करने, गोली चलाने, पालनार के ग्रामीणों से मारपीट करने, गांव से भगाने का आरोप है. पकड़े गए नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं.

2 IED recovered with Naxalite in Gorna Mankeli of bijapur
नक्सली भोगम सुदरु गिरफ्तार

EXCLUSIVE: इस दिवाली महिला नक्सलियों को मिलेगा 'सेहत' का ये खास तोहफा

लाल आंतक पर करारा प्रहार

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई से इन दिनों नक्सलियों में खौफ है. पुलिस बल ने लाल आंतक पर करारा प्रहार किया है, जिससे वो बैकफुट पर हैं. ऐसे में बौखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह IED प्लांट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.