बीजापुर: नक्सल प्रभावीत क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस फोर्स को एक और सफलता मिली है. जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत उसूर क्षेत्र में टेकमेटला के पास पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जो स्थाई वारंटी है. पुलिस ने बताया कि यह नक्सली पुलिस को देख भागने लगा जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ में उसने अपना नाम परस्के ऐका निवासी लिंगापुर बताया.
उसके बाद स्थायी वारंटी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस-229 को ये सफलता मिली है. मामला उसूर थाना का है. गिरफ्तार किए गए नक्सली के खिलाफ कई मामलों में अपराध पंजीबद्ध है. नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पढ़ें- रायगढ़: पहले पड़ोसन पर किया हमला और फिर खुद फांसी पर झूला
बीजापुर में पुलिस को लगातार मिल रही सफलता
बीजापुर में 6 जून को इनामी नक्सली गोपी मोडियम और उसकी पत्नी भारती कट्टम ने बीजापुर डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने आत्मसमर्पण किया था. नक्सल दंपति पर कई गंभीर घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
5 जून को मोदकपाल इलाके में पुलिस ने नक्सलियों का सामान किया था बरामद
5 जून को मोदकपाल थाना इलाके में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. दरअसल नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगोली के घने जंगलों के पहाड़ों के बीच नक्सलियों के रखे गए सामानों को बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने सामान को पहाड़ों के बीच छिपा कर रखा था, जिसे DRG पुलिस ने बरामद किया है. बरामद किए गए सामानों में स्टील कन्वर्टर , भारी तादाद में बिजली के तार, बम, विस्फोटक पदार्थ,दवाइयां सहित नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामान शामिल है.