बीजापुर: छत्तीसगढ़ चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी भी तेज हो जाती है. हाल ही में भाजपा के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थामा है. इसके बाद से ही दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंगलवार को भाजपा में कुल 37 लोग शामिल हुए हैं, जिसमें कांग्रेस के 16 नेता भी शामिल हैं. ये सभी नेता सरकार की नीति से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.
ओम माथुर की अध्यक्षता में थामा भाजपा का हाथ: प्रदेश में कुल 37 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाना है. इनमें जेसीसीजे के 14 और कांग्रेस के 16 कार्यकर्ता शामिल हैं. इसके अलावा 7 अन्य युवक-युवतियों ने भाजपा का दामन थामा है. इन सभी ने छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
ओम माथुर ने गमछा और माला पहनाकर कराया प्रवेश: ओम माथुर ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा और माला पहनाकर भाजपा में शामिल कराया. कार्यक्रम में कई भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार कश्यप, संतोष पांडे और छत्तीसगढ़ संगठन के महामंत्री वन साय समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी नव प्रवेशित युवक-युवतियों का जोशीला स्वागत किया.
ओम माथुर का चार दिवसीय प्रदेश दौरा: बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 4 दिवसीय प्रदेश दौरे पर हैं. शुरू से ही ऐसा माना जा रहा था कि ओम माथुर का यह दौरा काफी अहम होने वाला है.