बीजापुर: चिंतावागु नदी में बाढ़ से मद्देड़ और पेगड़ापल्ली के बीच NH-63, पिछले तीन साल से बरसात में लगातार क्षतिग्रस्त होते रहा है, लेकिन आजतक शासन प्रशासन स्तर पर NH-63 मार्ग को सुरक्षित करने का कोई स्थायी प्रयास नहीं किया गया है. इसी का नतीजा है कि क्षेत्र में पिछले दस दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चिंतावागु नदीं में आए बाढ़ से एक बार फिर NH-63 एक तरफ धंस गया है.
सड़क धंसने से NH-63 पर दुर्घटना की आशंका बनी है. समय रहते इस ओर शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. NH-63 के क्षतिग्रस्त मार्ग को सुरक्षित रखने का स्थायी समाधान भी जरूरी है. बारिश की वजह से इस इलाके में हर साल यहीं स्थिति निर्मित होती है. सड़क के धंसने से रोज आवाजाही करने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ का कोहराम: बिसालपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन
बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
चिंतावागु नदी में आई बाढ़ से पोटा केबिन और माध्यमिक शाला पेगड़ापल्ली के भवन भी डूबान में आ रहे हैं. इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे बाढ़ का कहर झेलने को मजबूर हैं. बरसात के दौरान चिंतावागु नदी के बाढ़ से इन पोटा केबिन और स्कूल भवनों का लगातार डूबान में आने से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद भी बाधित होता है. इस बारिश में भी पोटा केबिन, आश्रम और स्कूल भी पानी से लबा लब भर गया था. कुछ महीने पहले ही इस सड़क की मरम्मत की गई थी.