बीजापुर: ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक धुर नक्सल प्रभावित गंगलूर थानक्षेत्र के मेटापाल, पुसनार में नक्सलियों ने गुरुवार को अपहरण किए गए 25 ग्रामीणों में से 4 ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों की हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने 2 ग्रामीणों की हत्या होने की पुष्टि की है.
जिले में बीते 10 दिनों में नक्सलियों ने आतंक मचा रखा है. कुटरू साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने आरक्षक की धारधार हथियार से हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कुटरू में पदस्त ASI नागिया कोरसा का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया था. 1 दिन पहले नक्सलियों ने मेटापाल और पूसनार से 25 ग्रामीणों को अगवा किया था. जिसमें से 4 ग्रामीणों हत्या की खबर मिली है.
पढ़ें: बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल एक और नक्सली गिरफ्तार, अब तक 4 की हो चुकी है गिरफ्तारी
घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल
अगवा किए गए सभी ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है, खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबल के जवान मौके पर नहीं पहुंचे थे. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जंगली इलाका होने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली ग्रामीणों के शव को परिजनों को सौंपने से आनाकानी कर रहे थे, लेकिन बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जांच पर जुटी पुलिस
बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया है कि गंगालूर थाने में 2 लोगों के मौत की सूचना परिजनों को दी है, वहीं दो और लोगों की मौत की जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलाहल पुलिस जांच कर रही है.